कोरोना गाइडलाइन के बीच भक्तों ने सादगी से की मां भगवती की पूजा-अर्चना

बेगूसराय चैती नवरात्र की नवमी को प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्तों ने सादगी के साथ मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 09:24 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 09:24 PM (IST)
कोरोना गाइडलाइन के बीच भक्तों ने सादगी से की मां भगवती की पूजा-अर्चना
कोरोना गाइडलाइन के बीच भक्तों ने सादगी से की मां भगवती की पूजा-अर्चना

बेगूसराय : चैती नवरात्र की नवमी को प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में भक्तों ने सादगी के साथ मां की पूजा अर्चना की। कोरोना महामारी के कारण किसी भी मंदिर में इस अवसर पर मेला का आयोजन नहीं किया गया। पूजा को लेकर सभी मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया गया। हालांकि चैती दुर्गा मंदिर सलौना तथा डरहा में पूजा के लिए वहां पहुंची उत्साही महिला भक्त जरूर देखी गई। परंतु, पूजा समितियों के सख्त एहतियात के कारण उन्हें मंदिर में बाहर से ही मां के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करनी पड़ी। मंदिर की पूजा समितियों ने किसी भी भक्त को मां तक पहुंचने की इजाजत नहीं दी। साथ ही पूजा के लिए मास्क और सामाजिक दूरी का पालन करवाया गया। पूजा के लिए मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु भी महामारी और समय की नजाकत को भांपते हुए मंदिर के बजाय अपने-अपने घरों में ही मां भगवती की आराधना की। इससे चैती नवरात्र में गुलजार रहने वाले मंदिर परिसर का नजारा इस बार भी फीका रहा। मालूम हो कि कोरोना महामारी की गाइडलाइन के कारण इस वर्ष मंदिरों में भव्य रूप से मेला का आयोजन नहीं किया गया है। केवल मंदिर की सजावट कर पुजारी के द्वारा मां की आराधना की जा रही है।

साहेबपुर कमाल में बजरंग चौक सनहा परोड़ा, श्रीनगर, सादपुर सहित अन्य दुर्गा स्थानों में मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजन, खोईछा भरने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। पूजा समिति के सदस्य कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने में व्यस्त देखे गए। प्रत्येक श्रद्धालुओं को बारी-बारी से शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दर्शन की अनुमति दी गई। नव युवक संघ बजरंग चौक सनहा-परोड़ा चैती दुर्गा स्थान में मां दुर्गा की पूजा अर्चना वैदिक नियमों के तहत की गई। पूजा के आयोजन में मुख्य यजमान रामजी सिंह, बिहारी साहू, रमेश सिंह, रामेश्वर साहू, कारीगर जवाहर पंडित, मुख्य पंडित पंकज झा के द्वारा पूजा एवं बजरंगबली का ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर भगत सिंह यूथ फाउंडेशन के प्रधान संरक्षक रामप्रवेश चौरसिया, विनोद साहू, जीतू झा, इंद्र कुमार झा, मुंशी जी आदि विधि व्यवस्था संभालने में सहयोग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी