सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुखर होकर गूंजी मौन संवेदना

बेगूसराय। कोरोना से काल कवलित हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए जागरण द्वारा आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 12:27 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 12:27 AM (IST)
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुखर होकर गूंजी मौन संवेदना
सर्वधर्म प्रार्थना सभा में मुखर होकर गूंजी मौन संवेदना

बेगूसराय। कोरोना से काल कवलित हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए जागरण द्वारा आयोजित सर्व-धर्म प्रार्थना में सरकारी एवं निजी कार्यालयों के अलावा विभिन्न संगठनों ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाई। अधिकारियों, कर्मियों एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोरोना से मृत आत्मा की शांति के लिए और कोरोना संक्रमितों के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए दो मिनट मौन धारण कर प्रार्थना की।

सर्व धर्म प्रार्थना सभा जिलेभर में आयोजित हुई। इसमें एसपी अवकाश कुमार, बरौनी रिफाइनरी प्रमुख शुक्ला मिस्त्री, विधायक राजकुमार सिंह, विधायक कुंदन कुमार, विधायक सूर्यकांत पासवान, पूर्व विधायक अवधेश कुमार, आत्मा के उप परियोजना निदेशक अजित कुमार, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महेश प्रसाद सिंह, डॉ. हरेराम कुमार सिंह, साई की रसोई की टीम, विभिन्न संगठन, राजनीतिक दल शामिल हुए। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण पत्र ही नहीं मित्र है, आज सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन कर एक बार फिर से प्रमाणित किया है। बरौनी रिफाइनरी समेत अन्य जगहों पर भी दिवंगत लोगों को दी श्रद्धांजलि :

बरौनी रिफाइनरी में भी आयोजित की गई। इसमें बरौनी रिफाइनरी में शुक्ला मिस्त्री, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख, आरके झा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), एके तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), अनिल कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), टीके बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), जीआरके मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) के अलावा अन्य अधिकारियों ने कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी एवं कोरोना संक्रमितों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भारती फाउंडेशन, बरौनी एवं तेघड़ा में एआइएसएफ कार्यकर्ताओं द्वारा सर्व-धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई। निदेशक संजय आनंद, वॉलंटियर्स मुकुल मयंक, राजेश रंजन, सुबोध कुमार, गणेश राय, दिनेश सिघह, रामू कुमार, प्रमोद राम, मुन्ना पोद्दार आदि शामिल हुए। तेघड़ा में भी एआइएसएफ कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित प्रार्थना सभा में अंचल सचिव मो. हशमत उर्फ बाला जी, प्रिस कुमार, विशाल कुमार, मो. सिराज, मो. अख्तर, मो. आरिफ आदि शामिल हुए। मंझौल में सोमवार की दोपहर जैसे ही घड़ी में घंटे की सुई 11 पर पहुंची, मंदिर, मस्जिद, दफ्तर, कालेज, बैंक, पोस्ट आफिस, कोर्ट, अनुमंडल कार्यालय, बाजार सभी जगह प्रार्थना में लोग जुट गए। दो मिनट तक मौन धारण कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। मटिहानी में विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां के प्रांगण में दो मिनट का मौन धारण एवं उन्हें दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। पुस्तकालय कमेटी के पदाधिकारी व पाठकगण इसमें शामिल हुए। विप्लवी पुस्तकालय सचिव आनंद प्रसाद सिंह, पुस्तकालय संरक्षक मो. सईद, पुस्तकाध्यक्ष मनोरंजन विप्लवी, तंतर पंडित, कन्हैया कुमार, रामविनोद पासवान, संजीव कुमार, उमेश राम, प्रशांत विप्लवी आदि शामिल हुए।

गढ़पुरा में अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से सोमवार को सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन गायत्री मंदिर परिसर में किया गया। इसमें बीडीओ आफताब आलम, सीओ स्मिता कुमारी, थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद, शिक्षाविद धर्म नारायण झा, गायत्री प्रज्ञा पीठ के संचालक सुशील कुमार सिघानिया, पुलिस पदाधिकारी बालचंद कुमार, रमेश महतो आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की। बछवाड़ा में आर्मी हेल्थ क्लब परिसर में प्रार्थना सभा हुई। पंसस सिकंदर कुमार के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रामकृष्ण, आरपीएफ इंस्पेक्टर उमाकांत, हाजी नियामुल हुसैन, उमेश कुंवर कवि, पंसस सिकंदर कुमार, आदि शामिल हुए।

बलिया में अनुमंडल कार्यालय गोपनीय शाखा में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर बलिया, डंडारी एवं साहेबपुर कमाल के बीसीओ क्रमश: अजय कुमार, अजित कुमार एवं करुण कुमार के अलावा प्रगतिशील किसान मृत्युंजय कुमार मौजूद थे। वहीं अनुमंडल अधिवक्ता संघ भवन में भी संघ के अध्यक्ष मणिशंकर यादव एवं महासचिव रामनगीना सिंह के नेतृत्व में दो मिनट का मौन धारण कर अधिवक्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। मौके पर अधिवक्ता ब्रजकिशोर मेहता आदि मौजूद थे।

नावकोठी में नावकोठी प्रखंड के पहसारा भाजपा कार्यालय में सोमवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसमें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। सभा में प्रो. विभाकर कुमार सिंह, सत्यार्थ कुमार, छोटू कुमार आदि मौजूद थे।

बखरी में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या दो पठानटोली मस्जिद के इमाम मौलाना फारुक, सलौना पंचायत के पूर्व मुखिया तुफैल खान, कांग्रेस नेता ओवैस खान, मो. मुश्ताक, शिक्षक चमन खान, मो. अबुल, शकरपुरा उच्च विद्यालय के प्रांगण में अभाविप के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नगर मंत्री मनीष कुमार, समेत दर्जन से अधिक कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। नगर की मुख्य पार्षद गीता देवी कुशवाहा, एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता, एसडीपीओ ओम प्रकाश, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार पासवान, बीडीओ अमित कुमार पांडेय, सीओ कृष्णमोहन कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ. एमपी चौधरी, थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा आदि ने कार्यक्रम की सराहना की।

बीहट में बरौनी सीओ सुजीत सुमन के नेतृत्व में बरौनी अंचल कार्यालय परिसर में कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उपस्थित लोगों ने मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं, सिद्धपीठ बड़की दुर्गा मंदिर परिसर में आकाशगंगा रंग चौपाल एसोसिएशन, साइकिल पे संडे टीम के संयोजक डॉ. कुंदन कुमार, अंशु कुमार, शुभम कुमार पूजा, नेहा शामिल थे। वहीं, बीहट भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता किसान मोर्चा भाजपा बिहार सुनील कुमार, नगर परिषद बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह, अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, एनटीपीसी बरौनी यूनिट में वर्चुअल बैठक कर एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख आरके राउत सहित अन्य अधिकारियों ने दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी। वहीं सर्वमंगला अध्यात्म योग विद्यापीठ काली धाम में स्वामी चिदात्मन जी महाराज एवं उनके शिष्यों ने भी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, नगर परिषद बीहट के पूर्व मुख्य पार्षद राजेश कुमार टूना, चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ लाल बाबू, एफसीआइ ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार, रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती, जीरोमाइल ओपी प्रभारी उदय शंकर कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी।

खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर सर्वधर्म प्रार्थना आयोजन की गई। इस अवसर पर नुरूल्लाहपुर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मो. मोइनुद्दीन साहब के नेतृत्व में, एमआरडी इंटर कालेज मेघौल में प्राचार्य प्रो. अशोक चौधरी के नेतृत्व में एवं मिथिलेश कुमार मिश्र, पूर्व प्रमुख के नेतृत्व में लोजपा कार्यालय खोदावंदपुर में दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गई। मिथिला विकास मंच के संयोजक प्रो. पीके झा प्रेम की अध्यक्षता में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी गई। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ राघवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रार्थना सभा में कर्मियों ने दो मिनट मौन धारण कर सर्व धर्म प्रार्थना को सफल बनाया।

chat bot
आपका साथी