एलेक्सिया अस्पताल ने पारदर्शिता के लिए जारी किया रेट चार्ट

बेगूसराय कोरोना संक्रमण फेज टू में जहां पूरे देश की मिशनरी बचाव कार्य में दिनरात लगी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:44 PM (IST)
एलेक्सिया अस्पताल ने पारदर्शिता के लिए जारी किया रेट चार्ट
एलेक्सिया अस्पताल ने पारदर्शिता के लिए जारी किया रेट चार्ट

बेगूसराय : कोरोना संक्रमण फेज टू में जहां पूरे देश की मिशनरी बचाव कार्य में दिनरात लगी है तो बेगूसराय जिला भी इससे अछूता नहीं है। जिले में निजी अस्पतालों द्वारा कोविड मरीजों के आर्थिक शोषण व दोहन की वायरल होती खबरों के बीच एलेक्सिया अस्पताल ने पारदर्शिता के लिए रेट चार्ट जारी कर दिया है। इससे मरीज आर्थिक दोहन से बच सकते हैं। बीते तीन मई से जिला प्रशासन ने एलेक्सिया अस्पताल को 25 बेडों पर कोविड मरीजों के इलाज की अनुमति दी है। वर्तमान समय में यहां कोविड के 15 मरीज इलाजरत हैं जिनमें अधिकांश की स्थिति गंभीर बनी है। फिर भी अस्पताल प्रबंधन पूरे आत्मविश्वास व जनसरोकार की भावना से संक्रमितों के इलाज का जोखिम उठाने को प्रतिबद्ध है।

20 फीसदी मरीजों को होता निश्शुल्क इलाज : एलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज शांडिल्य बताते हैं कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण व जिलेवासियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए व्यापारिक ²ष्टिकोण को दरकिनार करते हुए कोविड मरीजों के इलाज का जोखिम उठा रहे हैं। अस्पताल के अनुमति प्राप्त 25 में पांच बेड पर निश्शुल्क इलाज की व्यवस्था की गई है। निश्शुल्क इलाज की सुविधा कोविड संक्रमित गरीब अविवाहित लड़की, नि:संतान गरीब संक्रमित मरीज, गरीब व गंभीर संक्रमण से जूझ रहे वृद्धों को मिल रही है।

एलेक्सिया अस्पताल में खर्च का ब्योरा

भर्ती चार्ज : 500 डॉक्टर चार्ज : 1500 रुपये प्रतिदिन नर्सिंग चार्ज: 1000 रुपये प्रतिदिन ग्लोब्स, पीपीई किट: 1200 रुपये प्रतिदिन हाउस किपिग : 500 रुपये प्रतिदिन रूटीन दवा, दो अंडा दूध : 1500 रुपये प्रतिदिन आक्सीजन : 600 रुपये प्रति सिलेंडर आइसीयू चार्ज : 1500 रुपये प्रतिदिन कुल : 7800 रुपये

एचआरटीसी टेस्ट : 5500 रुपये

वेंटीलेटर : 4500 रुपये प्रतिदिन वाइपेप : 1500 रुपये प्रतिदिन जनरल वार्ड :

बेड चार्ज : 700 रुपये प्रतिदिन डाक्टर चार्ज : 1000 रुपये प्रतिदिन नर्सिंग चार्ज : 700 रुपये प्रतिदिन ग्लोब्स, पीपीई किट : 1200 रुपये प्रतिदिन हाउसकिपिग : 700 रुपये प्रतिदिन रूटीन दवा, अंडा, दूध : 1500 रुपये प्रतिदिन कुल : 5800 रुपये

chat bot
आपका साथी