12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों व शिक्षकों के चेहरे खिले

बेगूसराय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:13 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:13 PM (IST)
12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों व शिक्षकों के चेहरे खिले
12वीं का रिजल्ट आने के बाद छात्रों व शिक्षकों के चेहरे खिले

बेगूसराय : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। तीन वर्षों के एवरेज रिजल्ट ने लगभग सभी विद्यार्थियों को रिजल्ट पर संतुष्ट करने का कार्य किया है। इस वर्ष नहीं अगले वर्ष अच्छा प्रदर्शन कर लेना, जैसी बातें इस बार के रिजल्ट में उल्टी साबित हुई है। बोर्ड के फैसले के अनुसार विद्यार्थियों के तीन वर्षों के रिजल्ट को ध्यान में रखते हुए परिणाम तैयार करना था, जिसके कारण वैसे विद्यार्थी इस बार पिछड़ गए हैं, जिनका दो वर्ष रिजल्ट ठीक-ठाक नहीं रहा था। बाकी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।

विकास विद्यालय के बच्चों ने इंटर परीक्षा में मारी बाजी

फोटो : 35

जासं, बेगूसराय : सीबीएसई 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में कुमार चिन्मय ने 94.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम स्थान, जबकि सुगम कुमार ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। परीक्षा में कुल 113 बच्चों में से आठ ने 90 प्रतिशत से अधिक 35 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक जबकि 44 प्रतिशत बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों में अरुंधति सिंह, नवजोत, अदिति भारद्वाज, हर्ष कुमार शामिल हैं। विद्यालय के उपनिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि जो बच्चे पढ़ाई को महत्व देते हैं वही अच्छा परिणाम प्राप्त करते हैं। सेंट पॉल तेघड़ा के 102 बच्चे प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

फोटो : 37, 39

तेघड़ा : सीबीएसई 12वीं में संत पॉल के 107 में से 102 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसमें सात बच्चों को 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। 17 बच्चों ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय में 95.6 प्रतिशत अंक लाकर दिव्या वत्स प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि दूसरे स्थान पर अभिषेक कुमार सिंह रहे। उन्होंने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या दीपमाला सदहोत्रा ने परीक्षा परिणाम से खुश नजर आईं। उन्होंने बच्चों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सनफ्लावर के बच्चों का रहा दबदबा

फोटो : 41, 42, 43, 44

बेगूसराय : बेगूसराय स्थित सनफ्लावर स्कूल के बच्चों ने बारहवीं के रिजल्ट में अपना दबदबा बरकरार रखा। कुल 54 विद्यार्थी का परिणाम प्रकाशित किया गया। इसमें सात विद्यार्थी 90 से अधिक प्राप्त किए। 20 बच्चों ने 85 से 75 फीसदी जबकि शेष बच्चे 60 से 70 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल के साथ-साथ जिले का नाम रोशन किया। जिसमें कनाड गौतम ने 92 फीसद अंक लाकर स्कूल टॉपर रहे। वहीं दीपेंद्र, केशव ने 91 फीसदी लाकर स्कूल में दूसरा स्थान तथा जयंती गौतम, हर्ष, आदित्य राज और सौरभ ने 90 फीसदी लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के निदेशक पीएन सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थी एवं शिक्षकों के मेहनत का रिजल्ट है। आगे भी इससे बेहतर परिणाम लाने का प्रयास रहेगा। संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने फहराया परचम

फोटो : 33

बेगूसराय : 12वीं के परीक्षाफल में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल बेगूसराय के बच्चों ने बाजी मारी है। विद्यालय की प्राचार्य जरलीन शाजन ने बच्चों को मिठाइ खिलाकर उन्हें बधाई दी। विद्यालय के चेयरमैन अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अनामिका कुमारी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर रहीं। आदित्य अंश ने 93 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में अंजली निषा ने 92 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम जबकि प्रशांत कुमार ने 87 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। उन्होंने बताया कि 150 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 20 बच्चों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए। रीवर वैली के बच्चों ने हासिल की सफलता

फोटो : 23, 25

बेगूसराय : सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट घोषित करने के साथ ही जिले के पास हुए छात्र छत्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। रीवर वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं को अच्छे प्राप्तांक मिले हैं। बारहवीं की छात्रा रिया कुमारी ने 94.8 प्रतिशत, आकाश राज को 92.8 प्रतिशत, रुचिका गुप्ता को 91 प्रतिशत, मिताली माधव को 90.8 प्रतिशत, प्राप्त हुए। विद्यालय के चेयरमैन आरएन सिंह ने प्रसन्नता जाहिर की है।

दून पब्लिक स्कूल का शतप्रतिशत रहा रिजल्ट

फोटो : 48 से 51

बेगूसराय : दून पब्लिक स्कूल रमजानपुर के बच्चों ने 12वीं में शत प्रतिशत रिजल्ट अर्जित कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। विद्यालय के प्राचार्य जीके सिंह के अनुसार विज्ञान संकाय में अभिषेक राज 88.2 प्रतिशत, न्यासा सिंह ने 86.4 प्रतशित, वाणिज्य में सुरभि प्रिया 93 प्रतिशत और कला में मो. समीर ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के कुल 41 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। विज्ञान में 27, कला में नौ और वाणिज्य में पांच विद्यार्थी थे।

शत-प्रतिशत सफलता हासिल कर इलाके का नाम रौशन किया फोटो : 56, 57, 58

बेगूसराय : सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में सेंट ज्यूड्स विद्यालय, फुलवड़िया का रिजल्ट इस बार पुन: शत-प्रतिशत रहा। जानकारी देते हुए सेंट ज्यूड्स विद्यालय फुलवड़िया के डायरेक्टर शंकर कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर ओम नारायण एवं प्राचार्य संतोष पांडेय ने बताया कि इस बार भी हमारे विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। कुल 14 परीक्षार्थी को 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 29 को 80-90 प्रतिशत अंक एवं 44 परीक्षार्थी को 70-80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। इसमें ईशान शुक्ला को 95.06 प्रतिशत, ऋषिका चौधरी को 95 प्रतिशत, आयुष राज को 94.08 प्रतिशत, प्रणीत कुमार को 93.08 प्रतिशत, अंकिता राज को 93.06 प्रतिशत, प्रियांशु कुमार को 92.08 प्रतिशत, आदर्श कुमार पांडेय को 92.08 प्रतिशत, कुमार शानू को 91.06 प्रतिशत, सान्निध्य सागर को 91.04 प्रतिशत, अमीषा पटेल को 90.08 प्रतिशत, ओम सत्यम को 90.08 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। विद्यालय के डायरेक्टर, एकेडमिक डायरेक्टर सहित प्राचार्य ने सभी सफल परीक्षार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी