श्री बाबू केबाद बरौनी थर्मल आने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार

बेगूसराय। बरौनी थर्मल के इतिहास में शनिवार का दिन एक नया अध्याय के साथ जुड़ गया है। थर्मल से एनटीपीसी तक के इसके लंबे सफर में नीतीश कुमार दूसरे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इस पावन धरती पर दूसरी बार कदम रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:09 PM (IST)
श्री बाबू केबाद बरौनी थर्मल आने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार
श्री बाबू केबाद बरौनी थर्मल आने वाले दूसरे मुख्यमंत्री हैं नीतीश कुमार

बेगूसराय। बरौनी थर्मल के इतिहास में शनिवार का दिन एक नया अध्याय के साथ जुड़ गया है। थर्मल से एनटीपीसी तक के इसके लंबे सफर में नीतीश कुमार दूसरे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने इस पावन धरती पर दूसरी बार कदम रखा। इससे पहले 2012 में सीएम नीतीश कुमार निरीक्षण के लिए यहां आए थे। बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह ने बरौनी में 26 जनवरी 1960 को 15-15 मेगावाट की दो इकाइयों की नींव रखी थी। थर्मल ने सातवीं इकाई तक अपने कार्य को ऊंच-नीच के साथ संचालित किया। जिसके कारण 2018 में इसे एनटीपीसी के सुपुर्द कर दिया गया। उसके बाद बरौनी एनटीपीसी में नई ऊर्जा प्रवाहित हो गई। 50-60 मेगावाट बिजली पैदा करने में परेशान रहने वाले थर्मल से अब पांच सौ मेगावाट बिजली पैदा होने लगी है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण एवं अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह ने स्वागत किया। मंच संचालन अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन प्रतिभा सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन निदेशक एचआर दिलीप कुमार पटेल ने किया। स्वागत भाषण के दौरान सीएमडी गुरदीप सिंह ने एनटीपीसी की उपलब्धता और विकास कार्य की प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा विभाग के सचिव आलोक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, सचिव संजीव हंस, निजी सचिव मनोज कुमार, बेगूसराय डीआईजी राजेश कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा, डीएम अरविद कुमार वर्मा, एसपी अवकाश कुमार, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी अमित कुमार, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, एनटीपीसी के सीजीएम केएस सुंदरम, मानव संसाधन प्रमुख सरोज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक महताब आलम, दीपक पाठक, मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा, पीआरओ पुनिता टिर्की, जदयू जिलाध्यक्ष रुदल राय, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भूमिपाल राय, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयूष कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, बरौनी बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ सुजीत सुमन सहित अन्य मौजूद थे। आमंत्रण पत्र में नाम रहने के बाद भी नहीं आए गिरिराज सिंह :

बरौनी एनटीपीसी में होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रण पत्र पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद के कार्यक्रम में शामिल होने की जानकारी दी गई थी, परंतु शनिवार को मंच पर स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नहीं पहुंचे। इसके कारण कार्यक्रम में इसकी चर्चा भी हुई। जब इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि पूर्व से निर्धारित पटना में एक दूसरे कार्यक्रम में वे शामिल होने चले गए थे। इसके कारण बरौनी एनटीपीसी के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। सुरक्षा का था सख्त प्रबंध:

एनटीपीसी बरौनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री राजकुमार सिंह के आगमन को लेकर एनटीपीसी में चाक चौबंद व्यवस्था रही। मेटल डिटेक्टर से जांच कर सभी आगंतुकों को समारोह परिसर में प्रवेश दिया जाता था। जगह-जगह पर पुलिस बैरिकेडिग लगाकर जांच पड़ताल कर रही थी।

chat bot
आपका साथी