शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीएम

बेगूसराय वीरपुर प्रखंड में आठ अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को वी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:14 PM (IST)
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीएम
शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन कटिबद्ध : डीएम

बेगूसराय : वीरपुर प्रखंड में आठ अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर गुरुवार को वीरपुर हाई स्कूल में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिग मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों, पीसीसीपी के साथ संयुक्त चुनाव ब्रीफिग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम अरविद कुमार वर्मा ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वीरपुर प्रखंड को दो सुपर जोन में बांटा गया है। इस बार बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से मतदाताओं का फिगरप्रिट एवं फोटो लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस माध्यम से बोगस वोटिग पर रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि दोबारा वोट डालने का प्रयास करने वाले मतदाताओं पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी मतदाता का बायोमेट्रिक सिस्टम में फिगरप्रिट नहीं आता है तो उसको मतदान से वंचित नहीं करना है। मतदान करवाना है। मतदाताओं को डराने, धमकाने वाले लोगों या प्रत्याशियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। डीएम ने बताया कि कंट्रोल रूम से प्रत्येक दो घंटे पर मतदान की जानकारी ली जाएगी। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर बूथ पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्त रहेगी। डीएम ने मतदान केंद्रों के आसपास अनावश्यक भीड़ जमा करने वालों पर भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है। डीएम ने बताया कि हर पंचायत में दो-दो सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी या खराबी होने पर सीधे रिप्लेस नहीं किया जाएगा। उसकी जांच कर ही रिप्लेस किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारी को दी गई है।

मौके पर आरक्षी अधीक्षक अवकाश कुमार, डीडीसी सुशांत कुमार, सदर डीएसपी अमित कुमार, तेघड़ा डीएसपी, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद प्रसाद सिंह, डीपीआरओ भुवन कुमार, डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, प्रेक्षक सुनंदा कुमारी, बीडीओ अरुण कुमार निराला, सीओ ललिता कुमारी, बीईओ रविद्र प्रसाद, बीसीओ सचिन कुमार वर्मा, थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी