कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रतिदिन हो रही दो सौ लोगों की जांच

बेगूसराय। कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट है। लगातार मास्क क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 05:47 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 05:50 PM (IST)
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रतिदिन हो रही दो सौ लोगों की जांच
कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट, प्रतिदिन हो रही दो सौ लोगों की जांच

बेगूसराय। कोरोना संक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग अलर्ट है। प्रति दिन दो सौ कोरोना संदिग्ध की जांच की जा रही है। यह जानकारी पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में मात्र 15 कोरोना संक्रमित बचे हैं। इसके अलावा पीएचसी एवं कंटेनमेंट जोन में चिकित्सा विभाग द्वारा कैंप लगाकर प्रति दिन दो से ढ़ाई सौ लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। बीडीओ श्रीनिवास ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पूर्व लोगों को कोरोना के प्रति अलर्ट करने का अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह मास्क जांच अभियान के दौरान 17 लोगों को मास्क नहीं पहने देख उनसे जुर्माना वसूल किया गया। बीडीओ ने कहा कि गुरुवार को प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी माइकिग कराकर लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य एवं शारीरिक दूरी का पालन करने की हिदायत दी जाएगी। इसके बाद चार से प्रशासन द्वारा विशेष मास्क जांच अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी