किसानों के आवेदन पर हुई कार्रवाई, कावर नहर से हटाया गया अवरोधक

बेगूसराय। शनिवार को प्रशासन ने कावर नहर में बने जल निकासी के अवरोधक को हटवाया। उक्त कार्रवाई किसानों द्वारा एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता को दिए गए आवेदन के आलोक में की गई है। बीडीओ मनोरमा कुमारी ने पुलिस की मदद से स्थल निरीक्षण कर कावर नहर में मछली मारने के लिए लगाए गए जाल एवं अवरोधक को हटाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:06 PM (IST)
किसानों के आवेदन पर हुई कार्रवाई, कावर नहर से हटाया गया अवरोधक
किसानों के आवेदन पर हुई कार्रवाई, कावर नहर से हटाया गया अवरोधक

बेगूसराय। शनिवार को प्रशासन ने कावर नहर में बने जल निकासी के अवरोधक को हटवाया। उक्त कार्रवाई किसानों द्वारा एसडीओ अशोक कुमार गुप्ता को दिए गए आवेदन के आलोक में की गई है। बीडीओ मनोरमा कुमारी ने पुलिस की मदद से स्थल निरीक्षण कर कावर नहर में मछली मारने के लिए लगाए गए जाल एवं अवरोधक को हटाया।

मालूम हो कि बखरी एवं मंझौल क्षेत्र के किसानों ने एसडीओ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में किसानों के द्वारा कावर नहर में जल के बहाव को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जलनिकासी को सुचारू करने की मांग की थी। आवेदन में किसानों ने कहा था कि अतिवृष्टि के कारण दोनों अनुमंडल के अधिकांश किसानों की हजारों एकड़ कृषि भूमि जलप्लावित है। जल जमाव से मुक्त करने के लिए मशक्कत के बाद प्रशासनिक पहल से कावर नहर पर बने बगरस स्लूइस गेट को खोला गया। इससे खेत-खलिहान में जमा पानी हरसाइन, भूईधारा, हेमनपुर, लौछे, बगरस होते हुए गंडक नदी में चला जाएगा और किसानों को राहत मिलेगी।

बताते चलें कि रबी फसल की बोआई का समय भी निकलता जा रहा है। बोआई नहीं होने से किसानों के समक्ष दो वक्त की रोटी का संकट उत्पन्न हो जाता। ऐसे में किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने जलनिकासी को सुचारू करते हुए इसमें अवरोधक बने लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि नहर में दुबारा अवरोधक लगाने वाले लोगों को चिह्नित कर उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी