वीरपुर थाना के दारोगा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दायर

बेगूसराय। बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में वीरपुर थाना के दारोगा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी वादिनी वीणा देवी ने वीरपुर थाना के दारोगा सुबोध कुमार तिवारी चौकीदार सुखदेव साह समेत पांच के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:40 PM (IST)
वीरपुर थाना के दारोगा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दायर
वीरपुर थाना के दारोगा समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दायर

बेगूसराय। बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में वीरपुर थाना के दारोगा समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी वादिनी वीणा देवी ने वीरपुर थाना के दारोगा सुबोध कुमार तिवारी, चौकीदार सुखदेव साह समेत पांच के खिलाफ भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया है। दायर मुकदमा में वादिनी ने आरोप लगाया है कि 25 सितंबर को 11 बजे रात्रि में दारोगा सुबोध कुमार तिवारी समेत अन्य लोग घर में घुस गए और दिलखुश को खोजने लगे। नहीं मिलने पर उनके साथ गाली गलौच की गई एवं बक्से में रखे एक लाख 75 हजार रुपये ले लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमर कुमार ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जांच के लिए भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी