खोदावंदपुर के 80 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया है टीका

बेगूसराय प्रखंड क्षेत्र की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सरपंच लक्ष्मी यादव की मौत पिछले महीने क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 04:09 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 04:09 PM (IST)
खोदावंदपुर के 80 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया है टीका
खोदावंदपुर के 80 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों ने नहीं लिया है टीका

बेगूसराय : प्रखंड क्षेत्र की बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सरपंच लक्ष्मी यादव की मौत पिछले महीने कोरोना संक्रमण से हो जाने के बावजूद खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग 80 प्रतिशत पंचायत प्रतिनिधियों ने अबतक कोरोना का टीका नहीं लिया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि टीका एक्सप्रेस को रफ्तार देने वाले खुद उसे वैक्यूम करने में लगे हैं। बीडीओ राघवेंद्र कुमार ने बताया कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के 251 पंचायत प्रतिनिधियों में से 56 ने ही टीका लिया है। अभी 195 प्रतिनिधि टीकाकरण नहीं करा सके हैं। बीडीओ ने अपील की है कि क्षेत्र के आम लोगों को प्रेरित करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि आगे आकर कोरोना का टीका लें। प्रखंड में कोविड टीकाकरण अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जरूरी है कि लोगों के बीच न सिर्फ प्रचार-प्रसार हो, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि यथा मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य आदि भी स्वयं टीका लेकर दूसरों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनें। उन्होंने कहा कि ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि कई जनप्रतिनिधि भी कोविड टीकाकरण के प्रति आशंकित होकर अभी तक टीका नहीं लिए हैं। निश्चित तौर पर ऐसे जनप्रतिनिधि अपने समाज के लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित नहीं कर सकेंगे। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 पंचायत समिति सदस्यों में तीन, आठ मुखिया एवं सात सरपंच में सात तथा 224 वार्ड एवं पंच सदस्यों में 46 ने टीका लिया। कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित : विधायक

फोटो - 3

संवाद सूत्र, खोदावंदपुर (बेगूसराय) : कोविड-19 से बचाव का टीका पूर्णत: सुरक्षित है। टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं होता है। उक्त बातें चेरिया बरियापुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कहीं। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि संक्रमित लोगों को छिपाने से परहेज करें। कोविड का लक्षण दिखाई देने के साथ ही जल्द जांच करा लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण के प्रति जागरुकता की कमी के चलते लोगों में अफवाह और भय है। लोग भय को समाप्त कर टीकाकरण कराएं। उन्होंने बताया कि वे भी टीका ले चुके हैं। इसका कोई दुष्प्रभाव मुझे नहीं दिखा। कोराना से बचाव का टीका पूर्णत: सुरक्षित है, यह बात आमजनों तक पहुंचाकर उन्हें टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। मौके पर ब्रजनंदन यादव, राजद के प्रखंड अध्यक्ष जियाउर्हमान सैफी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी