सदर प्रखंड में नामांकन के प्रथम दिन 455 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

बेगूसराय सदर प्रखंड में बुधवार से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई। यहा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:37 PM (IST)
सदर प्रखंड में नामांकन के प्रथम दिन 455 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा
सदर प्रखंड में नामांकन के प्रथम दिन 455 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

बेगूसराय : सदर प्रखंड में बुधवार से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई। यहां की 25 पंचायतों में सातवें चरण के तहत 15 नवम्बर को चुनाव होना है। जिसके लिए प्रथम दिन कुल 455 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि मुखिया पद कि लिए 18 महिला व 15 पुरुष कुल 33, सरपंच पद के लिए 17 महिला व 15 पुरुष कुल 32, पंचायत समिति पद के लिए 15 महिला व 21 पुरुष कुल 36, वार्ड सदस्य पद के लिए 168 महिला व 109 पुरुष कुल 277, वार्ड पंच पद के लिए 38 महिला व 39 पुरुष कुल 77 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन के साथ ही जीत का मनाने लगे जश्न

सदर प्रखंड में नामांक के प्रथम दिन पंचायतों के विभिन्न पदों पर पर्चा भरने के बाद प्रत्याशियों का कुछ इस प्रकार स्वागत किया जाने लगा जैसे वह मैदान फतह कर लिए हों। प्रत्याशियों के समर्थक अपने उम्मीद पर पुष्पवर्षा के साथ ही उनके शान में जमकर नारेबाजी करते नजर आए। वहीं, प्रत्याशियों के चेहरों पर भी भरोसेमंद जीत की चमक स्पष्ट दिखी। जगह कम रहने से हुई परेशानी

जिला में सदर प्रखंड सबसे अधिक 25 पंचायतों का प्रखंड है। परंतु, इतने बड़े प्रखंड के नामांकन के लिए मनरेगा कार्यालय में नामांकन काउंटर बनाया गया है, जहां जगह की भारी किल्लत थी। वहीं, 25 पंचायतों के अलग-अलग पदों के लिए उमड़ी उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों की भीड़ से मनरेगा कार्यालय का कैंपस बहुत छोटा पड़ गया। जिसके कारण भीड़ सड़कों पर आ गई, इससे एसएच-55 पर गाड़ियों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। हालांकि चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्थाओं के कारण किसी को कोई परेशानी नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी