सोमवार को भी टीकाकरण केंद्र से बैरंग लौटे 45 प्लस के लाभार्थी

बेगूसराय। सोमवार को भी शहर के विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर 45 प्लस के लाभार्थियों को टीके की कमी के कारण बैरंग लौटाया गया। वहीं दिनकर भवन में सुबह पौने दस बजे से शुरू हुए टीकाकरण के दौरान शाम चार बजे तक 18 से 44 आयुवर्ग के 350 लाभार्थियों को टीके की पहली डोज दी गई। सुबह-सुबह जुटी भीड़ के बाद दिनभर टीकाकरण केंद्र खाली-खाली रहा और इक्के दुक्के लाभुक अपने बुक स्लॉट के अनुसार टीका लगवा कर लौटते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 07:35 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 07:35 PM (IST)
सोमवार को भी टीकाकरण केंद्र से बैरंग लौटे 45 प्लस के लाभार्थी
सोमवार को भी टीकाकरण केंद्र से बैरंग लौटे 45 प्लस के लाभार्थी

बेगूसराय। सोमवार को भी शहर के विभिन्न टीकाकरण केंद्र पर 45 प्लस के लाभार्थियों को टीके की कमी के कारण बैरंग लौटाया गया। वहीं दिनकर भवन में सुबह पौने दस बजे से शुरू हुए टीकाकरण के दौरान शाम चार बजे तक 18 से 44 आयुवर्ग के 350 लाभार्थियों को टीके की पहली डोज दी गई। सुबह-सुबह जुटी भीड़ के बाद दिनभर टीकाकरण केंद्र खाली-खाली रहा और इक्के दुक्के लाभुक अपने बुक स्लॉट के अनुसार टीका लगवा कर लौटते रहे।

सुबह 9:30 बजे : सुबह साढे़ नौ बजे दिनकर भवन स्थित टीकाकरण केंद्र का दरवाजा भी नहीं खुला है और मुख्य द्वार के बाहर करीब एक सौ महिला पुरुष अलग-अलग दिशाओं में कतार में लगे हैं। 09.37 मिनट पर मुख्य द्वार खुलने के बाद हॉल के अंदर महिला व पुरुषों का रजिस्ट्रेशन के लिए अलग-अलग लाइन लगाई जा रही है। टीकाकरण काउंटर पर कूपन लेकर पहुंचने वाले लाभार्थियों को टीका देने को काम शुरू हो गया है और एक के बाद एक टीका लगाया जा रहा है। बदलपुरा से टीका लगाने पहुंची साधना कुमार ने व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया।

शाम चार बजे : शाम चार बजे तक दिनकर भवन स्थित दोनों काउंटर पर इक्के दुक्का लोग ही टीका लगा रहे हैं। टीका लगाने वाली एएनएम आर्या कुमार ने बताया कि अबतक दोनों काउंटर पर 350 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। टीके की उपलब्धता रहने पर कल भी टीका दिया जाना है। वहीं 45 प्लस के लाभार्थी कचहरी रोड निवासी रेणुका देवी, दलजीत कौर, स्टेशन रोड निवासी विनय कुमार सिन्हा, तेघड़ा के जगदर निवासी शंभू प्रसाद सिंह, पटेल चौक निवासी चन्द्रशेखर साह टीके की दूसरी डोज लेने पहुंचे थे। सबों ने टीके की कमी व वापस लौटने को लेकर नाराजगी व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी