जयपुर जमदाहा सड़क का हो निर्माण, सीएम को लिखा पत्र

बांका। पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने जयपुर-जमदाहा लाइफ लाइन मार्ग का निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। बांका को देवघर से जोड़ने वाली जयपुर-जमदाहा सड़क बनने के बाद दूरी 42 किलोमीटर रह जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:53 PM (IST)
जयपुर जमदाहा सड़क का हो निर्माण, सीएम को लिखा पत्र
जयपुर जमदाहा सड़क का हो निर्माण, सीएम को लिखा पत्र

बांका। पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने जयपुर-जमदाहा लाइफ लाइन मार्ग का निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। बांका को देवघर से जोड़ने वाली जयपुर-जमदाहा सड़क बनने के बाद दूरी 42 किलोमीटर रह जाएगी।

उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के लिए सड़क संपर्क परियोजना के तहत राज्य सरकार की अनुशंसा पर गृह मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। इसके बावजूद अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है। जिसकी वजह से इस सड़क से लाभान्वित होने वाले लगभग 100 गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं। खासकर बांका जिला के अंतिम छोर पर बसे कटोरिया प्रखंड जयपुर क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाने के लिए आरपत्थर होते हुए 55 किलोमीटर दूर सफर करना पड़ता है। पूर्व मंत्री ने पत्र में लिखा है कई बार मुख्यमंत्री का इस पथ पर आवागमन भी हो चुका है। उसी दौरान उनके संज्ञान में चांदन एवं कुरार नदी पुल की समस्या भी आयी थी। दोनों पुल बनकर तैयार होने के बाद भी सड़क जर्जर होने के कारण पुल का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। पूर्व मंत्री ने यथाशीघ्र इस सड़क निर्माण के लिए पहल करने की मांग की है।

------

लकड़ीकोला में हो मेडिकल कालेज का निर्माण :

पिछले जिलों में शुमार बांका जिला झारखंड राज्य के सीमावर्ती इलाके में स्थित है। पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल ने इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लकड़ी कोला में एक मेडिकल कालेज निर्माण की मांग की है। उन्होंने कहा कि लकड़ी कोला में तकरीबन 25 एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है। जिसका सदुपयोग नए मेडिकल कालेज के लिए किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी