मूसलाधार बारिश से हर जगह जलजमाव

बांका। लगातार तीन-चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाके में पानी का फैलाव हो गया है। जिससे जलजमाव की स्थिति हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 09:49 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 09:49 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से हर जगह जलजमाव
मूसलाधार बारिश से हर जगह जलजमाव

बांका। लगातार तीन-चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से कई इलाके में पानी का फैलाव हो गया है। जिससे जलजमाव की स्थिति हो गई।

थाना से सटे किफायतपुर टोले के लोगों का जलजमाव की वजह से आना-जाना प्रभावित हो रहा है। यही हाल खैरा बामदेव लकड़ा सड़क मार्ग में स्थित काली मंदिर के समीप का है। संवेदक द्वारा जैसे तैसे सड़क का निर्माण कार्य करने से सड़क पर पानी का जमाव हो रहा है। जिस कारण कई गांव के लोगों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से लेकर नवादा एवं धौरैया तक ठप है। चांदन नदी के पूर्वी तट पर स्थित कई गांव के लोग बांध टूटने की आशंका से भयभीत हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बालू माफिया द्वारा चांदन नदी के पूर्वी तटबंध को ध्वस्त कर दिए जाने को लेकर खतरा मंडरा रहा है। लगातार हो रही बारिश से कतरिया, कोल्हनी, राजडांड़, फकीरा, दो मुहान, झिड़बाआदि बांध उफान पर है। चकसफिया बरौनी सड़क मार्ग स्थित राजडांड़ नदी पर बनाए जा रहे पुल निर्माण कार्य को लेकर डायवर्जन भी कीचड़ युक्त हो जाने की स्थिति में आने जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल मुरादपुर, खिरजान, सोहली, सैदपुर, सुंदरपुर, विष्णुपुर सहित दर्जनों गांव का है।

chat bot
आपका साथी