मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव

बांका। मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण हर तरफ जल निकासी की समस्या है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:18 PM (IST)
मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव
मूसलाधार बारिश से कई स्थानों पर जलजमाव

बांका। मूसलाधार बारिश की वजह से जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण हर तरफ जल निकासी की समस्या है। मुख्य सड़क मार्ग रजौन बाजार के दोनों साइड जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं रहने की वजह से सड़क जलमग्न होते दिख रहा है।

बाइक चालकों से लेकर वाहन चालकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पर रहा है। नालियों की साफ-सफाई नहीं रहने की वजह से बरसात के पानी से जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है। सड़क किनारे घरों ,दुकानों में पानी प्रवेश कर गया है। बारिश से नदी, तालाब, बांध, डांड़, फकीरा, दोमुहान, झिड़बा डांड़, बबुरा प्रशाखा, खिड्डी, हरना प्रशाखा नहर लबालब हो गया है। यही हाल ग्रामीण इलाके के दर्जनों गांव का हो गया है। बारिश से ग्रामीण इलाके में कई लोगों के फूस का घर गिर जाने की खबर है।

chat bot
आपका साथी