मुखिया जी, स्कूल जाने के लिए सड़क तो बनवा दीजिए

बांका। प्रखंड के ककवारा पंचायत के कोरीचक गांव में आजादी के बाद से ही सड़क नहीं बनी है। इस कारण पिछले दिनों प्रसूता काजल कुमारी की जान सड़क के कारण चली गई थी। करीब 12 सौ की आबादी वाले इस गांव को आज तक सिर्फ जनप्रतिनिधियों ने ठगने का ही काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:55 PM (IST)
मुखिया जी, स्कूल जाने के लिए सड़क तो बनवा दीजिए
मुखिया जी, स्कूल जाने के लिए सड़क तो बनवा दीजिए

बांका। प्रखंड के ककवारा पंचायत के कोरीचक गांव में आजादी के बाद से ही सड़क नहीं बनी है। इस कारण पिछले दिनों प्रसूता काजल कुमारी की जान सड़क के कारण चली गई थी। करीब 12 सौ की आबादी वाले इस गांव को आज तक सिर्फ जनप्रतिनिधियों ने ठगने का ही काम किया है।

ग्रामीणों ने कहा कि हाल इस कदर खराब है कि जरा सी बारिश से इस गांव का संपर्क पूरी तरह से पक्की सड़क से कट जाता है। कोरीचक गांव में अतिपिछड़ा, महादलित सहित अन्य वर्गो के लोगों की आबादी है। पर सड़क नहीं होने से यहां पर कई अभिभावकों के सपने दफन होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि फिलहाल तीन लड़कियों की शादी यह कहकर लड़के वालों ने ठुकरा दी कि गांव तक जाने के लिए सड़क नहीं है। जबकि, बेटियों ने मुखिया से सड़क निर्माण की मांग की है।

---------------------------------------------

फोटो: 27 बीएएन 17

गांव से काफी परेशानी के बीच पढ़ाई के लिए बांका जाना पड़ता है। मां-पिता भी शादी के लिए चितित हैं, लेकिन सड़क ने सारे सपने ही तोड़कर रख दी है। गांव आने के पहले ही रिश्तेदार भी चले जाते हैं।

लूसी कुमारी

----------------------------------

फोटो: 27 बीएएन 18

कोरीचक तक सड़क नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानी किसी बीमार आदमी को लेकर जाने में होती है। खाट ही हमारे गांव का एंबुलेंस है। इसी के सहारे मुख्य सड़क तक जाया जा सकता है।

पिकी कुमारी

-----------------------

फोटो: 27 बीएएन 19

कोरीचक में बेटियों की शादी की शहनाई बहुत दिन से नहीं बजी है। लड़के की शादी तो किसी तरह से हो जा रही है। बेटियों के लिए अच्छे वर वाले रिश्तेदार गांव तक सड़क के कारण नहीं पहुंच पाते हैं।

साक्षी कुमारी

------------------------

फोटो: 27 बीएएन 20

कोरीचक गांव में प्राथमिक विद्यालय भी है। इसके बाद किसी तरह से दसवीं तक पढ़ने के लिए ककवारा उच्च विद्यालय जाती हूं। गांव में सड़क नहीं होने से अब नहीं लगता है, ज्यादा पढ़ सकूंगी। गांव में परेशानी का आलम सभी ओर है।

ऋतु कुमारी

----------------------------------

कोट

बहुत ही जल्द कोरीचक तक पक्की सड़क बनेगी। इसके लिए विधायक फंड से योजना स्थानीय विधायक रामनारायण मंडल ने दे दिया है। स्टमेट भी बनकर तैयार हो गया है।

सुनिता देवी, मुखिया

chat bot
आपका साथी