लहौरिया-झाझा पथ में घटिया कार्य की शिकायत

बांका। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लहौरिया से झाझा टोला कटहरा तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:57 PM (IST)
लहौरिया-झाझा पथ में घटिया कार्य की शिकायत
लहौरिया-झाझा पथ में घटिया कार्य की शिकायत

बांका। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लहौरिया से झाझा टोला कटहरा तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य एक वर्ष बाद भी पूरा नहीं हो सकी है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है।

इस पथ का निर्माण कार्य कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल बांका-टू द्वारा कराया जा रहा है। प्राक्कलित राशि लगभग 24 लाख से 0.377 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 17 सितंबर 2020 में प्रारंभ हुआ था। जबकि पथ की पूर्ण अवधि 16 मई 2021 तक करनी थी। पर कालीकरण का कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीण धनंजय ठाकुर, सुबोध कुमार, राजकिशोर पांडेय, संजय कुमार आदि ने बताया कि संवेदक द्वारा कार्य गुणत्तापूर्ण नहीं कराया गया। सड़क में मिट्टी की कटाई भी ठीक से नहीं करने के कारण सड़क उबड़ खाबड़ है। मैटल और बालू मिलाकर देने के नाम पर सिर्फ खाना पूरी की गई है। जिससें सड़क निर्धारित समय से पहले की टूट सकती है। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि विभागीय अधिकारी का समय-समय से निर्माण कार्य के दौरान निरीक्षण होता तो सड़क गुणवत्तापूर्ण के साथ समय पर कार्य पूरा हो जाता। ग्रामीणों ने इसकी जांच जिला पदाधिकारी से कराने की मांग की है। बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा दिए गए आवेदन को कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा। अभी तक सड़क निर्माण में अनियमितता की जानकारी नहीं मिली है।

---------------------

कोट

कोविड के कारण कार्य पूरा करने के लिए तीन महीने का ग्रेस दिया गया है। कनीय अभियंता से जांच कराते हुए सड़क का समतलीकरण करने के बाद ही कालीकरण कराया जाएगा।

अरविद कुमार, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग

chat bot
आपका साथी