10,880 ने लिए कोरोना से सुरक्षित रहने के टीके

बांका। जिले में टीका की कमी के कारण बुधवार को रफ्तार में कमी आई। इस कारण जिले के विभिन्न केंद्रों पर 10880 लोगों ने कोरोना से सुरक्षित जिदगी जीने के लिए टीके लिए। इसमें 18 से 44 साल के आयु के 7801 एवं 45 से अधिक उम्र के 3079 लोगों ने वैक्सीन ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 10:28 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 10:28 PM (IST)
10,880 ने लिए कोरोना से सुरक्षित रहने के टीके
10,880 ने लिए कोरोना से सुरक्षित रहने के टीके

बांका। जिले में टीका की कमी के कारण बुधवार को रफ्तार में कमी आई। इस कारण जिले के विभिन्न केंद्रों पर 10,880 लोगों ने कोरोना से सुरक्षित जिदगी जीने के लिए टीके लिए। इसमें 18 से 44 साल के आयु के 7801 एवं 45 से अधिक उम्र के 3079 लोगों ने वैक्सीन ली। टीका में तीसरे दिन भी अमरपुर में सबसे अधिक 3804 लोगों ने टीके लिए। दूसरे नंबर पर फुल्लीडुमर रहा। यहां 2310 एवं तीसरे नंबर पर बौंसी रहा। इस प्रखंड में 1820 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

गांधी चौक पर बने सुबह नौ से रात नौ बजे तक के टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने वाले लाभुकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां पर 12 घंटे टीका लेने की सुविधा के चलते बुधवार को कुल 397 लाभुकों ने यहां पर कोरोना का टीका लिया। इनमें 18 साल से अधिक उम्र के 290 लाभुक तो 45 साल से अधिक उम्र के 107 लाभुकों ने कोरोना के टीके लिए। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि गांधी चौक मुख्य शहर में है और यहां पर ज्यादा समय तक टीका लेने की सुविधा है, इसलिए लाभुक अपनी सुविधा के अनुसार यहां पर पहुंच रहे हैं। इधर, अरबन एक्सप्रेस के जरिये 80 लोगों का हुआ टीकाकरण हुआ है।

---------

180 लोगों की हुई कोरोना जांच:

टीकाकरण के साथ ही कोरोना की जांच भी चल रही है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एंटीजन किट से 105 लोगों की जांच हुई। कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। वहीं 65 लोगों की आरटीपीसीआर के लिए तो 10 लोगों की ट्रूनेट मशीन से जांच के लिए सैंपल लिया गया। डॉ. चौधरी ने बताया कि हालांकि जांच में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिले।

अमरपुर: टीकाकरण अभियान ने गति पकड़ लिया है। लगातार पांचवें दिन भी अमरपुर में जिला के अन्य प्रखंडों के अपेक्षाकृत सबसे अधिक वैक्सीनेशन किया गया। बुधवार को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के 20 केंद्र पर 3804 लोगों को वैक्सीन दी गई। टीकाकरण में बीडीओ राकेश कुमार, सीओ स्वाति कृष्णा, बीपीआरओ हिमांशु शेखर, आवास पर्यवेक्षक जितेंद्र वर्मा, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

कटोरिया : रेफरल अस्पताल द्वारा लगाए गए वैक्सीनेशन केंद्र आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया में मात्र 30 ने टीका लिए।

फुल्लीडुमर: बीडीओ विकास कुमार एवं सीडीपीओ मीना कुमारी ने केंद्रों पर जा कर जायजा लिया। उक्त पदाधिकारियों ने जीविका परियोजना द्वारा स्थापित आदर्श वैक्सीन केंद्रों समेत अन्य 27 केंद्रों का भी जायजा लिया। प्रखंड में 2310 लोगों ने टीके लिए। सादपुर में मुखिया निभा कुमारी, प्रतिनिधि संजय पंडित समेत अन्य ने टीका लिए। जानकारी के अनुसार जीविका परियोजना द्वारा सादपुर के मनरेगा भवन एवं खड़ौवा स्थित संत शिरोमणि विनोबा भावे पुस्तकालय भवन में आदर्श वैक्सीन केंद्र बनाये गए हैं। जहां स्थानीय जीविका दीदियों ने गांव में घर- घर जा कर अब तक बचे सदस्यों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक किया क्षेत्रीय समन्वयक ब्रजेश कुमार, सामुदायिक समन्वयक प्रतिमा कुमारी, सामुदायिक उत्प्ररेक उषा देवी,किरण देवी एवं सिधु देवी सहित अन्य थे।

बौंसी : विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर 1820 ग्रामीणों को कोरोना की टीका दी गई। पंडा टोला में लोगों ने बढ़ चढ़ कर वैक्सीनेशन कराया। जहां पर 100 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन लिया है। इसके अलावा पुरानी अस्पताल में 140, कुशियारी में एक सौ,गोलहटठी में 90 झरना में 80,सिरांय में 110, बगडुंबा में 100, माधोपुर में 90 सहित अन्य जगहों पर लोगों ने प्रेरित होकर कोरोना रोधी टीका लिया।

chat bot
आपका साथी