बिजली खंभा से टकराया ट्रक, शहर की बत्ती गुल

बांका। आजाद चौक पर छड़ लदे ट्रक ने मंगलवार सुबह बिजली पोल में ठोकर मार दिया। ठोकर से पांच पोल का बिजली तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे सुबह सुबह वहां अफरातफरी मच गई। इसके बाद पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 10:01 PM (IST)
बिजली खंभा से टकराया ट्रक, शहर की बत्ती गुल
बिजली खंभा से टकराया ट्रक, शहर की बत्ती गुल

बांका। आजाद चौक पर छड़ लदे ट्रक ने मंगलवार सुबह बिजली पोल में ठोकर मार दिया। ठोकर से पांच पोल का बिजली तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इससे सुबह सुबह वहां अफरातफरी मच गई। इसके बाद पूरे शहर की बिजली गुल हो गई।

सुबह-सुबह बिजली गुल होते ही लोगों की परेशानी बढ़ गई। किसी को नहाने और रसोई तक के लिए पानी नहीं मिला। कई का मोबाइल तक बंद हो गया। इसने आधा शहर की दिनचर्या बिगाड़ दी। लोग अब और तब बिजली आने का इंतजार करते रहे, मगर बिजली को आने में दो बज गया। गर्मी में दिन भर बिजली नहीं रहने से शहरवासी परेशान रहे। सरकारी और निजी कार्यालयों में बिना बिजली कर्मी बेदम दिखे। शिवाजी चौक इलाके में बिजली रही। मगर गांधी चौक, बाबूटोला, विजयनगर, जगतपुर, नया टोला आदि इलाका बिन बिजली दिन भर परेशान रहा। दुकानों में भी लोग तेज उमस वाली गर्मी में बिना बिजली बेदम रहे। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल और आफिस जाने वाले लोगों को हुई। अचानक इतनी देर बिजली गुल होने पर वे दोपहर तक बस बिजली का इंतजार करते रह गए। दोपहर बाद तार ठीक होने के बाद शहर में आपूर्ति शुरू की गई। जानकारी के मुताबिक झारखंड के गिरीडीह से 25 टन छड़ लोड कर ट्रक गौराडीह भागलपुर जा रही थी। इसी बीच बांका से गुजरते वक्त आजाद चौक पर ट्रक के आगे एक मारूति कार आ गई। अचानक कार आने की वजह से ट्रक चालक ने अपना संतुलन खो दिया। इसकी वजह से ट्रक बिजली पोल पर पलट गया।

chat bot
आपका साथी