प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना को ले प्रशिक्षण शुरू

बांका। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू प्रारंभ किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:11 AM (IST)
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना को ले प्रशिक्षण शुरू
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना को ले प्रशिक्षण शुरू

बांका। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू प्रारंभ किया गया। इसमें 35 प्रवासी मजदूरों ने भाग लिया। इन्हें बकरी पालन, मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालना के साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान केविके के वरीय विज्ञानी डॉ. मुनेश्वर प्रसाद ने कहा कि प्रधान मंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के तहत 35 प्रवासी मजदूरों को प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान इन सभी को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कृषि से संबंधित एवं पशुपालन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान केविके के पशु विज्ञानी डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने बकरी एवं गोपालन के विभिन्न आयामों के बारे में बारीकी से बताया। उन्होंने मजदूरों को बकरी पालन एवं गोपालन की योजनाओं के साथ ही उनमें होने वाले बीमारी के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा मृदा विज्ञानी संजय कुमार मंडल एवं डॉ. रघुवर साहू ने प्रवासी मजदूरों को आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी