पांच दिन में फिर बहाल होंगे 1526 शिक्षक

बांका। जुलाई के बाद अगस्त में शिक्षक बहाली का दूसरा बड़ा महामेला बुधवार से जिले में शुरू हो रहा है। सात नौ और 10 जुलाई को इसको लेकर भीड़ जिला के तीन केंद्रों पर उमड़ेगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बहाली प्रखंड नियोजन समिति को पूरा करना है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 09:43 PM (IST)
पांच दिन में फिर बहाल होंगे 1526 शिक्षक
पांच दिन में फिर बहाल होंगे 1526 शिक्षक

बांका। जुलाई के बाद अगस्त में शिक्षक बहाली का दूसरा बड़ा महामेला बुधवार से जिले में शुरू हो रहा है। सात, नौ और 10 जुलाई को इसको लेकर भीड़ जिला के तीन केंद्रों पर उमड़ेगी। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बहाली प्रखंड नियोजन समिति को पूरा करना है। दो प्रखंड बाराहाट और फुल्लीडुमर की बहाली पहले ही पूरी हो चुकी है। इसके अलावा नगर परिषद बांका ने भी अपनी बहाली पूरी कर ली है। अब बचे नौ प्रखंड और एक अमरपुर नगर पंचायत नियोजन समिति पांच दिन में अपनी बहाली कर डेढ़ हजार के करीब शिक्षकों का चयन पूरा करेगा।

अमरपुर नगर पंचायत के साथ तीन प्रखंड की बहाली शहर के डायट में होगी। बाकी प्रखंड की बहाली सार्वजनिक डिग्री कालेज और इंटर कालेज समुखिया में होगी। हालांकि पहले दिन अमरपुर नगर पंचायत की बहाली में चार अगस्त को केवल तीन पदों की बहाल होनी है। इस दिन गिनती के कुछ आवेदक पहुंचेंगे, लेकिन इसके अगले दिन से कैंप में भीड़ लगातार बढ़ती चली जाएगी। मालूम हो कि पिछले महीने पंचायत शिक्षकों की बहाली कैंप में आठ सौ के करीब शिक्षकों का चयन पंचायतों ने पूरा किया है। उनका प्रमाण पत्र जांच होने के बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाना है।

-----------------------------

नियोजन समिति में किस शिक्षक का कितना आवेदन और बहाली का पद

नगर पंचायत अमरपुर- वन टू फाइव- 659-20

नगर पंचायत अमरपुर- सिक्स टू एट-23-3

प्रखंड अमरपुर- वन टू फाइव-3153-65

प्रखंड अमरपुर- सिक्स टू एट-4095-55

प्रखंड बांका-वन टू फाइव-3053-70

प्रखंड बांका-सिक्स टू एट- 2283-33

प्रखंड बेलहर- वन टू फाइव-4064-112

प्रखंड बेलहर-सिक्स टू एट-3271-59

प्रखंड बौंसी-वन टू फाइव-2861-75

प्रखंड बौंसी-सिक्स टू एट- 1822-44

प्रखंड चांदन-वन टू फाइव-3846-101

प्रखंड चांदन- सिक्स टू एट-2763-62

प्रखंड कटोरिया-वन टू फाइव-4465-121

प्रखंड कटोरिया-सिक्स टू एड-3494-52

प्रखंड रजौन-वन टू फाइव- 2801-90

प्रख्ड रजौन-सिक्स टू एट-1369-40

प्रखंड धोरैया- वन टू फाइव- 3936-141

प्रखंड धोरैया-सिक्स टू एट-3542-76

प्रखंड शंभूगंज-वन टू फाइव-2805-111

प्रखंड शंभूगंज-सिक्स टू एट-4875-66

--------------------------------

किस तिथि को किस नियोजन समिति में किसकी होगी बहाली

चार अगस्त- नगर पंचायत अमरपुर- गणित व भाषा

पांच अगस्त- नगर पंचायत अमरपुर- वन टू फाइव

सात अगस्त- सभी प्रखंड - सामाजिक विज्ञान

नौ अगस्त-सभी प्रखंड -गणित व भाषा

10 अगस्त- सभी प्रखंड- वन टू फाइव

13 अगस्त- बचा सभी पंचायत- वन टू फाइव

-------------------------------

कोट

कैंप की बहाली के लिए डीईओ के स्तर से पत्र जारी कर दिया गया है। प्रखंड नियोजन की बहाली के लिए बीडीओ अपने स्तर से जिला स्तर पर बने कैंप में सारी प्रक्रिया पूरी करेंगे। बीईओ इसके लिए आवश्यक शिक्षकों की तैनाती कैंप में करेगा। किसी आवेदक का नाम तीन बार पुकारे जाने के बाद ही अगले आवेदक को बहाली में मौका मिलेगा।

पवन कुमार, डीपीओ, स्थापना

chat bot
आपका साथी