बांका में नाश्ता और तारापुर में भोजन कर रहे माननीय

बांका। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा चुनाव में हो रहे उपचुनाव को लेकर यहां के कई नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा हर दल के बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में लगा दिया गया है। इस कारण यहां के नेताओं की दिनचर्या इन दिनों बदल गई है। स्थिति यह हो गई है कि इनमें से कुछ नेताओं का नाश्ता बांका में और भोजन तारापुर में हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:22 PM (IST)
बांका में नाश्ता और तारापुर में भोजन कर रहे माननीय
बांका में नाश्ता और तारापुर में भोजन कर रहे माननीय

बांका। मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा चुनाव में हो रहे उपचुनाव को लेकर यहां के कई नेताओं की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है। प्रदेश नेतृत्व द्वारा हर दल के बड़े नेताओं को चुनाव प्रचार में लगा दिया गया है। इस कारण यहां के नेताओं की दिनचर्या इन दिनों बदल गई है। स्थिति यह हो गई है कि इनमें से कुछ नेताओं का नाश्ता बांका में और भोजन तारापुर में हो रहा है।

खासकर चुनाव में जदयू से राजीव कुमार सिंह, राजद से अरुण कुमार साह एवं कांग्रेस से राजेश कुमार मिश्रा की उम्मीदवारी को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने चुनाव प्रचार को लेकर यहां के लगभग नेताओं को डिपुट कर दिया गया है। इस कारण तारापुर की हलचल का केंद्र इन दिनों बांका भी हो गया है। बौंसी निवासी सह ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज कुशवाहा, स्थानीय सांसद गिरिधारी यादव, बांका के भाजपा विधायक रामनारायण मंडल, धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी, बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव, कांग्रेस के पूर्व उम्मीदवार जितेन्द्र सिंह सहित पांच दर्जन छोटे-बड़े नेताओं को लगाया गया है। हर नेता प्रतिदिन जा रहे हैं। इस संबंध में जदयू सांसद गिरिधारी यादव ने कहा कि इन दिनों बांका में नाश्ता हो रहा है, जबकि भोजन तारापुर में हो रहा है।

आगामी 30 अक्टूबर को उपचुनाव होगा है। इसको लेकर चुनाव प्रचार की कवायद तेज हो गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने लगभग डेढ़ सौ नेताओं को पार्टी उम्मीदवार राजेश कुमार मिश्रा के समर्थन में प्रचार के लिए लगाया है। जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रितेश चौधरी ने कहा कि यहां के नेताओं के अलावा सिवान के सांसद कविता सिंह, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह सहित अन्य बड़े नेताओं का रात्रि विश्राम बांका में हुआ है। अन्य का भी होनेवाला है। भाजपा जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि बांका जिले के पार्टी विधायक सहित दो दर्जन नेताओं को तारापुर में चुनाव प्रचार के लिए लगाया गया है। राजद जिलाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर तारापुर जाने के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। इस बाबत राजद नेता गुड्डू यादव ने बताया कि दल की ओर से यहां के दो दर्जन से अधिक नेताओं की सक्रियता प्रचार में लगी है।

chat bot
आपका साथी