जमानत पर बाहर आए बदमाशों पर रखें नजर

बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार को एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:43 PM (IST)
जमानत पर बाहर आए बदमाशों पर रखें नजर
जमानत पर बाहर आए बदमाशों पर रखें नजर

बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर थाना परिसर स्थित एसडीपीओ कार्यालय में शनिवार को एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने बैठक की। इसमें बेलहर विधानसभा क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।

बैठक में एसपी ने नक्सल प्रभावित, अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य बूथों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट करने को कहा है। साथ ही जमानत पर छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए कहा है। साथ ही वांछित अपराधियों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव मांगा गया है। एसपी ने कहा कि आपराधिक किस्म के लोगों के आ‌र्म्स का लाइसेंस रद किया जाएगा। इसके अलावा चुनाव को लेकर लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने के साथ- साथ क्षेत्र में नियमित गश्ती एवं वाहन चेकिग करने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों की सूची तैयार करने को कहा है। बैठक में एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय, एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह कटोरिया इंस्पेक्टर मु. इमानुल्लाह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, बेलहर के बिनोद कुमार, जयपुर के पंकज कुमार रावत, चांदन के श्रवण कुमार, आनंदपुर के सतीश कुमार, सूईया के देवेंद्र कुमार राय, खेसर के थानाध्यक्ष अनिल कुमार साह सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी