विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होगी 107 की कार्रवाई

बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने मंगलवार को सभी थानेदारों को अलर्ट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:12 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:12 PM (IST)
विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होगी 107 की कार्रवाई
विधानसभा चुनाव को लेकर तेज होगी 107 की कार्रवाई

बांका। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी अरविद कुमार गुप्ता ने मंगलवार को सभी थानेदारों को अलर्ट किया है। अपराध गोष्ठी में एसपी ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान करने का आदेश दिया है। इसके अलावा जिले के सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने की भी जिम्मेदारी सौंपी है। कहा कि चुनाव के दौरान समाज में अशांति फैलाने वाले लोगों की पहचान कर सूची तैयार करें। जिससे कि वैसे लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई की जा सके।

एसपी ने फरार अपराधियों को एक माह के अंदर गिरफ्तार करने का सभी को टास्क दिया। इसके साथ ही कुर्की जब्ती की कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों को फटकार लगाई। इसमें बांका, अमरपुर, शंभूगंज और बाराहाट के थानेदारों की जमकर क्लास लगायी है। उक्त सभी को कुर्की जब्ती के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कहा है। इसके साथ ही लॉकडाउन का पालन करने के लिए भी कहा। कहा कि लॉकउाउन में जहां लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते हैं उस पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बालू और शराब पर पुलिस को नकेल कसने का आदेश दिया है। बैठक में मुख्यालय डीएसपी संजय सिंह, बेलहर के मदन आनंद के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी