आज से खुल जाएगा सभी हाईस्कूल, होगी पढ़ाई

बांका। कोरोना काल में ठीक सात महीने बाद सोमवार को जिला के सभी हाईस्कूल खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 09:18 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:13 AM (IST)
आज से खुल जाएगा सभी हाईस्कूल, होगी पढ़ाई
आज से खुल जाएगा सभी हाईस्कूल, होगी पढ़ाई

बांका। कोरोना काल में ठीक सात महीने बाद सोमवार को जिला के सभी हाईस्कूल खुल जाएंगे। विद्यालय में 50 प्रतिशत शिक्षकों की ही उपस्थिति होगी, जबकि एक तिहाई बच्चों को ही उपस्थित कराने को कहा गया है।

विद्यालय में प्रार्थना या खेलकूद जैसी कोई सामूहिक गतिविधि नहीं होगी। शिक्षक कक्षा में उनका केवल मार्गदर्शन कक्षा आयोजित करेंगे। सभी बच्चों को अभिभावकों से अनुमति प्राप्त कर ही अनिवार्य रूप मास्क पहन कर ही विद्यालय आएंगे। विद्यालय को सैनिटाइजर आदि की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया है। मालूम हो कि जिला के सभी हाईस्कूल फरवरी अंतिम सप्ताह से ही शिक्षकों की हड़ताल की वजह से बंद है। हड़ताल के दौरान ही कोरोना का संक्रमण फैल गया। इसके बाद 23 मार्च से ही विद्यालय को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया था। इसके ठीक सात महीने बाद सोमवार से विद्यालय खुल रहा है। सबसे खास यह कि पिछले महीने बने 60 नए हाईस्कूल में भी पहली कक्षा सोमवार से शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी