प्रतिमा बैठाकर भक्तों ने की देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा

बांका। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना शुक्रवार को जिला भर में धूमधाम से किया गया। इलेक्ट्रानिक वर्कशाप और गैराज में इसका खास आयोजन हुआ। शहर के पुरानी बस स्टैंड में प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:55 PM (IST)
प्रतिमा बैठाकर भक्तों ने की देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा
प्रतिमा बैठाकर भक्तों ने की देवशिल्पी विश्वकर्मा की पूजा

बांका। देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना शुक्रवार को जिला भर में धूमधाम से किया गया। इलेक्ट्रानिक वर्कशाप और गैराज में इसका खास आयोजन हुआ। शहर के पुरानी बस स्टैंड में प्रतिमा स्थापना कर पूजा-अर्चना की गई।

कटोरिया : कटोरिया, सुईया, आनंदपुर ओपी इलाके में विश्वकर्मा की पूजा आस्था व श्रद्धा भक्ति के साथ की गई। पूजा के बाद श्रद्धालुओं ने सभी मशीनरी चीजों को विश्राम दिया। कई जगहों पर विभिन्न स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कटोरिया में पूजा स्थलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जमदाहा, करझौंसा ,बहदिया, बाघमारी, बोकनमा , मालवथान, जमुआ, सुपाहा समेत विभिन्न हार्डवेयर व मशीनरी दुकानों पर पूजा की गई।

बौंसी : प्रखंड में बिजली कार्यालय, बस स्टैंड ,रिक्शा स्टैंड,आरा मील, मोटर गैरेज, गोकुला पावर सब स्टेशन सहित अन्य जगहों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विश्वकर्मा पूजा को लेकर उत्सवी माहौल रहा। लोग अपने-अपने घरों में भी वाहनों, मशीनरी की साफ सफाई कर पूजा अर्चना कर प्रसाद चढ़ाया।

रजौन : प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत सब स्टेशन कार्यालय परिसर में शुक्रवार को देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रतिमा स्थापित कर की गई। एसडीओ जितेन्द्र कुमार, जेई राजीव रंजन, एसबीओ अमरेन्द्र सिंह, धनंजय कुमार, मानव बल पप्पू पंजा, राकेश कुमार आदि इसमें शामिल रहे।

चांदन : विश्वकर्मा पूजा पर प्रखंड मुख्यालय के मिस्त्री टोले में पुराने विश्वकर्मा मंदिर के साथ सभी गैरेज, लोहे की दुकान, वाहन मालिक ने देर रात तक पूजा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया। शनिवार शाम को प्रतिमा विसर्जन किया गया।

जयपुर : लघु लोह औद्योगिक क्षेत्र नारायणपुर में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया। जगतगुरु विज्ञान आचार्य भगवान विश्वकर्मा की जयंती एवं पूजनोत्सव नारायणपुर गांव में वर्षों से चला आ रहा है।

अमरपुर : शहर के पटना ट्रैक्टर गेरैज, पावर सब स्टेशन अमरपुर, लक्ष्मीपुर चिरैया में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना किया गया। इसके अलावा हार्डवेयर के दुकान, शीला इण्डेन एजेंसी, हीरो बाइक शो रूम सहित अन्य गेरैज में पूजा-अर्चना किया गया।

--------

chat bot
आपका साथी