अखंड सुहाग के लिए महिलाएं आज करेंगी तीज व्रत

बांका। अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए गुरुवार को सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज का व्रत रखेंगी। इसमें महिलाएं अखंड सुहाग के लिए 24 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगी। पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं में इस पर्व को लेकर ज्यादा उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 10:23 PM (IST)
अखंड सुहाग के लिए महिलाएं आज करेंगी तीज व्रत
अखंड सुहाग के लिए महिलाएं आज करेंगी तीज व्रत

बांका। अपने पति की दीर्घायु की कामना के लिए गुरुवार को सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज का व्रत रखेंगी। इसमें महिलाएं अखंड सुहाग के लिए 24 घंटे तक निर्जला व्रत रखेंगी। पहली बार व्रत रखने वाली महिलाओं में इस पर्व को लेकर ज्यादा उत्साह है।

पौराणिक मान्यता के अनुसार कभी माता पार्वती ने इसी व्रत को धारण कर भगवान शिव को प्राप्त किया था। इस दिन महिलाएं अपने-अपने घरों में भगवान शिव एवं माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा-पाठ कर हरितालिका तीज व्रत कथा का श्रवण करेंगी तथा मेवा-मिष्ठान का भोग लगाकर भगवान शिव और माता पार्वती से अपने पति की दीर्घायु की कामना करेंगी।

--------

पूजन का शुभ मुहूर्त

पंडित शिवशंकर बताते हैं कि इस बार हरितालिका तीज के पूजन के लिए शाम 6:26 से रात्रि के 2:22 तक अमृत योग है। इसमें किया गया पूजन स्त्रियों के सुहाग का प्रतिक पर्व तपस्या के रूप में किया जाने वाला यह कठिन व्रत दामपत्य जीवक को अच्छुन बनाता है। इसके साथ ही कुवारी कन्याओं को उत्तम जीवन साथी प्राप्त करने में सहायक होता है।

----------

फलों की दुकानों में लगी रही भीड़

हरितालिका तीज को लेकर बुधवार को बाजार में अच्छी खासी भीड़ रही। खरीदारी करने वालों में महिलाएं अधिक थी। साड़ी की दुकान हो या फिर श्रृंगार प्रशाधन की सभी जगह भीड़ देखी गई। सबसे अधिक भीड़ फलों और पूजन सामग्री की दुकानों पर देखी गई। फल, पकवान, पूजन सामग्रियों आदि की खरीदारी के लिए देर शाम तक लोगों की भीड़ रही। इसमें सबसे अधिक नाशपाती सौ रुपया किलो, नारियल 50 रुपया जोड़ा, मोसम्मी 80 रुपया किलो, खीरा 40 रुपया प्रति किलो, सेब 80 रुपया किलो और केला 20 रुपया दर्जन मिला

---------

महिलाओं की राय

पहली बार तीज व्रत को लेकर एक्साइटेड हूं। इसके लिए नई साड़ी और पूजा के सामन को पहले ही मंगा लिया है। घर पर देख है इसलिए सबकुछ पता है। मेरे पति भी इसमें मेरा सहयोग कर रहे हैं।

कोमल गुप्ता

---------------

इस बार मेरा पहला तीज है। इससे पहले मैंने मम्मी को व्रत रखते देखा है। इसलिए पहले व्रत में ज्यादा प्राब्लम नहीं होगी। इसको लेकर मैने सारी तैयारियां एक दिन पहले ही कर ली हैं।

निधि कुमारी

---------------------

- पहली तीज को लेकर काफी उत्सुक हूं। इस व्रत में निर्जला उपवास रहकर पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है। लेकिन इसको लेकर कोई घबराहट नहीं है।

सुमन कुमारी

---------------------

-पहला व्रत मायके में ही मनाया जाता है। इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस पर्व से पति-पत्नी के बीच संबंध और मजबूत होता है।

डिपल कुमारी

chat bot
आपका साथी