कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू

बांका। डैम रोड स्थित पुरानी हाट परिसर में मंगलवार को वैष्णवी दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:38 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:38 PM (IST)
कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू
कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना शुरू

बांका। डैम रोड स्थित पुरानी हाट परिसर में मंगलवार को वैष्णवी दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना के साथ ही पूजा अर्चना शुरू हो गई है।

दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा अर्चना की जा रही है। बाजार के बीचों बीच वैष्णवी दुर्गा मंदिर में काफी संख्या में हर दिन स्थानीय श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। करीब 125 साल पहले मंदिर की स्थापना की गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि 70 के दशक के पहले यहां पर बलि प्रथा थी। बाद में स्थानीय लोगों की पहल पर वैष्णवी पद्धति के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है । तब से बलि प्रथा पर रोक लग गई है। मंदिर का हाल के दिनों में जीर्णोद्धार कार्य किया गया है। मंदिर का निर्माण तेतरी दुर्गा मंदिर की तर्ज पर किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है।मंदिर में श्वेत पत्थर के भगवान गणेश जी एवं हनुमान जी की मूर्ति आकर्षण का केंद्र है।मंदिर में चैती नवरात्र के अलावा शारदीय नवरात्र एवं काली पूजा भी धूमधाम से मनाया जाता है। चैती नवरात्र को लेकर पंडित माधवण झा के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो गई है। यजमान की भूमिका में राजीव झा हैं। मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा की निर्माण कार्य चल रहा है। सात पूजा को मां दुर्गा का पट खोला जाएगा। पूजा समिति के सदस्य बंटी कुमार, केशव कुमार, विकास कुमार, रवि कुमार सहित अन्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी