भैरोगंज में जय श्रीराम की निकली शोभा यात्रा

बांका। जयश्री राम की शोभा यात्रा शनिवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज एवं लालपुर से नवयुवक संघ द्वारा निकाली गई। मौके पर आनंदपुर ओपी क्षेत्र महावीरी पताकों से पटा था।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:42 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:42 PM (IST)
भैरोगंज में जय श्रीराम की निकली शोभा यात्रा
भैरोगंज में जय श्रीराम की निकली शोभा यात्रा

बांका। जयश्री राम की शोभा यात्रा शनिवार को आनंदपुर ओपी क्षेत्र के भैरोगंज एवं लालपुर से नवयुवक संघ द्वारा निकाली गई। मौके पर आनंदपुर ओपी क्षेत्र महावीरी पताकों से पटा था।

जुलूस में शामिल रामभक्तों के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। जय श्रीराम के पवित्र घोष से बाजार के तमाम महावीर मंदिरों में भक्ति और उत्साह का सैलाब प्रवाहित होने लगा। इस दौरान सभी ने जय श्री राम व लाल लंगोटी लाल निशान, जय बजरंग बली, देश में भगवा छायेगा-राम राज आएगा, भारत माता की जय अन्य नारे जमकर लगाए। जिस तरफ से ये भक्त गुजरते गए, कुछ पल के लिए नारे की जयघोष से उधर का वातावरण गुंजयमान होता रहा। खासकर युवाओं का उत्साह एवं जोश देखते-देखते बना। जुलूस भैरोगंज बाजार से लालपुर, मथुरा मोड़ होते हुए भैरोपुर, नोनिया, मंझली, सिद्धूडीह अन्य जगहों का भ्रमण करते हुए वापस भैरोगंज बाजार पहुंची। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष वर्णवाल, अमित यादव, बमबम पांडेय, धर्मेंद्र यादव, मनोज यादव, दशरथ यादव, मुन्ना दास, रोहित वर्णवाल, आशीष आर्यन, सतीश कुमार वर्णवाल एवं अन्य रामभक्त मौजूद थे।

-------

रजौन से पांच लाख रुपये हुआ संग्रह

संसू, रजौन (बांका): राम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे निधि समर्पण अभियान के प्रमुख राजकुमार स्वाभिमानी ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए रजौन प्रखण्ड से पांच लाख रुपये की राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आगामी पांच मार्च तक हिसाब किताब कर और राशि भेजी जाएगी । इस निधि समर्पण अभियान में सह अभियान प्रमुख श्रीकांत रजक, रंजीत कुमार, अमरेन्द्र कुमार, कार्यालय प्रमुख दिलीप मंडल आदि क्षेत्र में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी