कही गीता पाठ तो कहीं निकली बाइक रैली

बांका। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने पर पूरा जयपुर झूम उठा। राम जन्म भूमि पूजन के मौके पर जयपुर दुर्गा मंदिर में विश्व कल्याणार्थ गीता पाठ यज्ञ हवन के साथ पूरे बाजार में जय श्री राम पताका फहरा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:29 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:29 PM (IST)
कही गीता पाठ तो कहीं निकली बाइक रैली
कही गीता पाठ तो कहीं निकली बाइक रैली

बांका। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का सपना साकार होने पर पूरा जयपुर झूम उठा। राम जन्म भूमि पूजन के मौके पर जयपुर दुर्गा मंदिर में विश्व कल्याणार्थ गीता पाठ यज्ञ हवन के साथ पूरे बाजार में जय श्री राम पताका फहरा रहा है।

पंडित सुमन पांडे ने गीता पाठ कर यज्ञ हवन का आयोजन कराया, जबकि बतौर आचार्य सुनील मंडल में यज्ञ आहुति देकर जन कल्याण की कामना की। इस मौके पर शिव मंदिर एवं दुर्गा मंदिर में मंगल गीत के साथ 501 दिए जलाए गए। संकट मोचन हनुमान मंदिर बजरंगबली चौक के मंदिर में बच्चों ने श्री राम चरण की रंगोली बनाकर राम की आराधना की। पंडित सौरभ कुमार ने ध्वजारोहण किया। मौके पर विश्वकर्मा मंदिर नारायणपुर से युवाओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए राम ध्वज धारण का जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाते हुए बाइक रैली निकाली। साथी गोल्डन क्रिकेट क्लब जीसीसी के खिलाड़ियों ने जयपुर ऐतिहासिक खेल मैदान में 30 फीट लंबा गेरुआ फरहा कर राम जन्म भूमि पूजन की खुशी पर मिठाइयां बांटी। नारायणपुर बजरंगबली मंदिर जहां से श्री रामशिला रथ यात्रा पूरे जयपुर क्षेत्र में निकाली गई थी।

chat bot
आपका साथी