हर तरफ झमाझम बारिश, तीन दिन में 60 मिमी पानी

बांका। मानसून की पहली बारिश जिला भर में शुरू हो गई है। पिछले तीन दिनों से हर तरफ रूक-रूक कर पानी बरस रहा है। इस दौरान 60 मिमी पानी रिकार्ड किया जा चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:07 PM (IST)
हर तरफ झमाझम बारिश, तीन दिन में 60 मिमी पानी
हर तरफ झमाझम बारिश, तीन दिन में 60 मिमी पानी

बांका। मानसून की पहली बारिश जिला भर में शुरू हो गई है। पिछले तीन दिनों से हर तरफ रूक-रूक कर पानी बरस रहा है। इस दौरान 60 मिमी पानी रिकार्ड किया जा चुका है।

अगले तीन-चार दिन और आसमान में घना बादल छाया रहेगा और मध्यम बारिश होती रहेगी। इस दौरान तेज हवा के साथ बिजली भी कड़कने की संभावना है। बारिश के बाद रविवार को जिला की सभी नदियों में पानी दिखने लगा है। चांदन नदी में तीन दिन पहले से बढि़या पानी बह रहा है। ओढ़नी नदी में रविवार को बढि़या पानी दिखा। चीर, सुखनिया, बदुआ, दरभाषण में भी दक्षिण की बारिश से बढि़या पानी बह रहा है। बारिश से खेतों में नमी हो गई है। हालांकि खेतों में अभी पानी नहीं दिख रहा है। किसानों ने बताया कि इस बार बारिश थोड़ा पहले आ गई है। पिछले एक पखवारा से बारिश ने किसानों को खेत जुताई का मौका ही नहीं दिया है। लगातार बारिश ने पक रही मूंग की फसल को नुकसान पहुंचाया है। इधर, बाजार में धान बीज की दुकानें सज गई है। इसमें किसानों की भीड़ भी दिखने लगी है। बारिश रूकने के लिए छोटे-छोटे बाजार की दुकानों पर भी खूब भीड़ जमा होगी। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण सड़कों को हुआ है। अधिकांश सड़कों पर कीचड़ का साम्राज्य फैल गया है। शहरी सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है। केविके की मौसम विज्ञानी जुबुली साहू ने बताया कि जिला में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। इस सप्ताह आसमान में घना बादल छाया रहेगा और रूक रूक कर बारिश होती रहेगी।

chat bot
आपका साथी