कझिया गांव के समीप नहीं रुक रही कटाव

बांका। बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर है। जिससे कई जगहों पर नदी के तटबंध एवं डायवर्जन पर खतरा मंडराने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:50 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 10:50 PM (IST)
कझिया गांव के समीप नहीं रुक रही कटाव
कझिया गांव के समीप नहीं रुक रही कटाव

बांका। बारिश के कारण सभी नदी नाले उफान पर है। जिससे कई जगहों पर नदी के तटबंध एवं डायवर्जन पर खतरा मंडराने लगा है। पानी के तेज बहाव के कारण खासकर अमरपुर-शाहकुंड मुख्य में हो रहे पुल-पुलिया का हो रहे निर्माण को लेकर बनाये गये डायवर्जन पर कभी जल समाधि हो जाने की संभावना बन गई।

मेढि़यानाथ पुल एवं दौना मोड़ के समीप बने डायवर्जन की स्थिति काफी दयनीय बनी हुई। ऐसे में अगर थोड़ा सा भी पानी का जलस्तर बढ़ता है तो दोनों डायवर्जन से पूरी तरह से आवागमन बाधित हो जाएगा। जिससे सुल्तानगंज, मुंगेर आदि जगहों से संपर्क भंग भी हो सकता है। मु. रेहान, मु. वशी, बबलू कुमार, सीतराम साह सहित अन्य स्थानीय लोगों ने बताया सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा डायवर्जन का जैसे-तैसे निर्माण कर दिया गया। जिससे छोटे वाहन को भी डायवर्जन होकर सावधान से पार करना पड़ता है। दोनों डायवर्जन पर अबतक दो दर्जन से अधिक बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। पानी के तेज बहाव से शुक्रवार से डायवर्जन में कटाव तेज हो गया है, जबकि कंझिया गांव के समीप चांदन नदी के तटबंध में हो रहे कटाव को रोकने के लिए लगातार कार्य जारी है। इन दोनों डायवर्जन पर खतरा मंडराते देख सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा बोरी में बालू भरकर कटाव स्थल पर डालकर रोकने में लगे हुए है। सीओ सुनील कुमार साह ने बताया कि कंझिया के समीप चांदन नदी में हो रहे कटाव को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी