धोरैया में झंडोत्तोलन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

बांका। प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में उल्लास नहीं है। इस बार सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:06 PM (IST)
धोरैया में झंडोत्तोलन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक
धोरैया में झंडोत्तोलन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक

बांका। प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में उल्लास नहीं है। इस बार सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। बीडीओ अभिनव कुमार भारती ने बताया कि झंडोत्तोलन का कार्यक्रम निर्धारित समय पर होगा। उन्होंने झंडोत्तोलन में शामिल होने वाले सभी लोगों से मास्क लगाकर शामिल होने की बात कही है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 46 महादलित टोले में बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा झंडा फहराया जाएगा। वहां भी भीड़ नहीं नहीं होगी। बीडीओ ने गांव के निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों से भी सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी