नृत्य, चित्रांकन से क्विज तक में दिव्यांग बच्चों का जलवा

बांका। विश्व दिव्यांगता दिवस पर गुरुवार को डायट में दिव्यांग बचों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 09:44 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 09:44 PM (IST)
नृत्य, चित्रांकन से क्विज तक में दिव्यांग बच्चों का जलवा
नृत्य, चित्रांकन से क्विज तक में दिव्यांग बच्चों का जलवा

बांका। विश्व दिव्यांगता दिवस पर गुरुवार को डायट में दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बच्चों ने नृत्य, संगीत के साथ क्विज आदि की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शक और विभागीय अधिकारी को चकित कर दिया।

जिला स्तर के विजेता बच्चों को डीपीओ निशीथ प्रणीत सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके पहले डीईओ देवेंद्र कुमार झा ने डीपीओ एसएसए और डीपीओ एमडीएम रविद्र प्रकाश के साथ कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर डीईओ ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के कतई कम प्रतिभा नहीं होती है, बल्कि उनकी प्रतिभा अन्य बच्चों से अधिक होती है। आज की इस प्रतियोगिता में शामिल हुए बच्चों ने इसे सच भी साबित कर दिखाया है। ज्ञान से लेकर कलाकारी में इनकी प्रतिभा ने हर किसी को चकित कर दिया है। समाज के हर वर्ग के लोग ऐसे बच्चों को प्रतिभा निखारने के लिए उनका प्रोत्साहन करें। पुरस्कार वितरण के मौके पर डीपीओ निशीथ प्रणीत सिंह ने कहा कि विभागीय स्तर से दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। जिला स्तर पर इसका केंद्र संचालित कर ऐसे बच्चों को सहाय्य उपहरण भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कार्यक्रम के मौके पर भी तीन अस्थि निशक्त बच्चों को उन्होंने ट्राइ साइकिल प्रदान किया। ताकि उसे पढ़ने के लिए स्कूल जाने में कोई परेशानी नहीं हो। इस कार्यक्रम का मंच संचालन वरीय शिक्षक संजय कुमार ने किया। मौके पर डीपीओ लेखा योजना अशोक कुमार, समावेशी शिक्षा समन्वयक मुकेश कुमार, प्रधानाध्यापक शंकर हरिजन मौजूद थे।

----------------

प्रतियोगिता के विजेता बच्चे

एकल नृत्य

प्रथम - रौशन कुमार-धोरैया

द्वितीय - अरूण कुमार- रजौन

तृतीय-विशाल कुमार- बौंसी

-------------

चित्रांकन

प्रथम - सोनी खातून-धोरैया

द्वितीय - साक्षी कुमारी- बांका

तृतीय-रौशन कुमार- धोरैया

-------------

क्विज

प्रथम - रौशन कुमार-धोरैया

द्वितीय - मौसमी कुमारी-चांदन

तृतीय-अरूण कुमार- रजौन

---------------------

एकल गायन

प्रथम - मौसम कुमारी-बांका

द्वितीय - नीलेश कुमार-बौँसी

तृतीय-सोनी खातून-धोरैया

-------------------

chat bot
आपका साथी