गर्भवती माताओं तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

बांका। कोरोना संक्रमण का मामला अब सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ गया है। गांव-गांव में इसकी मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इसने गर्भवती माताओं पर भी कोरोना का फंदा लटका दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:57 PM (IST)
गर्भवती माताओं तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
गर्भवती माताओं तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

बांका। कोरोना संक्रमण का मामला अब सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ गया है। गांव-गांव में इसकी मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को इसने गर्भवती माताओं पर भी कोरोना का फंदा लटका दिया है।

सदर अस्पताल में विभिन्न प्रकार की जांच को पहुंची पांच गर्भवती माताएं कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई है। इसके अलावा एक गर्भवती माता का पति भी संक्रमण का शिकार हो गया है। इस खबर से प्रसव वार्ड में भी मंगलवार को अफरातफरी मच गई। सुबह ओपीडी में जांच के दौरान मामला सामने आया है। इसके बाद शाम को जांच में तीन पॉजिटिव फिर सामने आया है। इसमें एक-एक आनंद कॉलोनी, विजयनगर और अलीगंज के हैं। सभी गर्भवती माता को चिकित्सकों ने कड़ी निगरानी में होम क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं बाजार में भीड़ को लेकर भी संक्रमण का खतरा बना है। लोग शारीरिक दूरी का पालन करते नहीं दिख रहे हैं।

बौंसी : रेफरल अस्पताल में मंगलवार को भीखनपुर गांव एवं नवोदय विद्यालय के कर्मियों का रैपिड एंटीजन कीट से 110 लोगों की जांच की गई। जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं पूर्व में पटना भेजे गए 80 लोगों की जांच रिपोर्ट आने के बाद तीन लोग कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। संक्रमित मरीज बाजार के भाया भीठा, महाराणा एवं धोरैया के लहौरिया गांव के रहने वाला है। तीनों संक्रमित को स्वास्थ टीम ने होम क्वारंटाइन कर दिया है।

रजौन: मंगलवार को फिर एक पॉजिटिव केस सामने आया है। ऐसे में अब प्रखंड में पॉजिटिव की संख्या 64 हो गई है। सोमवार को भी रैपिड टेस्ट में दो पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसका कहर मंगलवार को भी जारी रहा। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन ने बताया कि रविवार को सौ सैंपल लिया गया है। जिसमें पुनसिया स्थित कटिया गांव से एक पॉजिटिव केस मिला है। कोरोना वायरस की चेन लगातार बढ़ते ही जा रहा है फिर भी लोग सजग नहीं हो रहे हैं। पीएचसी स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि बुधवार को रैपिड टेस्ट कैंप खैरा गांव में लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी