नौ साल से अटका है होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया

बांका। होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया पिछले नौ साल से अटका है। इससे अभ्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत करने पर जिम्मेदार अधिकारी केवल आश्वसन भर देते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:40 PM (IST)
नौ साल से अटका है होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया
नौ साल से अटका है होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया

बांका। होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया पिछले नौ साल से अटका है। इससे अभ्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। शिकायत करने पर जिम्मेदार अधिकारी केवल आश्वसन भर देते हैं। कई बार आंदोलन करने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसको लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। होमगार्ड अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि वर्ष 2011 के उन लोगों की बहाली प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन नौ साल बित जाने के बाद भी इस ओर जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इसको लेकर कई बार अभ्यर्थियों द्वारा धरना-प्रदर्शन भी किया जा चुका है। भर्ती के नाम पर शिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से बहाली की तिथि एवं आपत्ति दर्ज करने की तिथि भी निकाली गई। इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। इसके लिए गृह सचिव और डीजीपी को भी पत्र लिखा जा चुका है। पहल नहीं होने पर अभ्यर्थियों में आक्रोश गहराता जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की मांग की।

chat bot
आपका साथी