जयपुर बैंक अधिकारी सहित चालक संक्रमित

बांका। जयपुर यूको बैंक अधिकारी के अलावा कार चालक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ होम क्वारंटाइन हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:25 PM (IST)
जयपुर बैंक अधिकारी सहित चालक संक्रमित
जयपुर बैंक अधिकारी सहित चालक संक्रमित

बांका। जयपुर यूको बैंक अधिकारी के अलावा कार चालक भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। दोनों चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार के साथ होम क्वारंटाइन हुए। इसके अलावा जयपुर क्षेत्र में दर्जनों ऐसे लोग हैं जो अन्य प्रदेशों से वापस आने के बाद सर्दी खांसी जुकाम बुखार की दवाइयां लेकर जहां-तहां घूम रहे है। तेलियाडीह गांव के एक व्यक्ति की राजकोट में कोरोना से मौत हो चुकी है, जबकि इसी गांव में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। पिपराडीह गांव में एक ही परिवार में दो व्यक्ति संक्रमित हैं। सीओ सागर प्रसाद के नेतृत्व में दोनों गांव में बैनर लगाकर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। साथ ही संक्रमित व्यक्तियों को समुचित दवाई दी गयी है। दूसरी तरफ जयपुर क्षेत्र में दिल्ली मुंबई से आने वाले दर्जनों व्यक्ति बगैर जांच कराए जहां तक घूमते नजर आ रहे हैं। इधर थानाध्यक्ष पंकज कुमार राउत ने बताया कि लोगों को सजग किया जा रहा है।

-------

फिर मिले छह संक्रमित, गंभीर हालत में महिला रेफर

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका): प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएससी में जांच के दौरान कुशाहा, सुईया एवं झिकुलिया गांव से एक-एक संक्रमित शनिवार को पाए गए। जिसमें कुशाहा गांव की संक्रमित आदिवासी महिला की स्थिति काफी गंभीर थी। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। प्राथमिक उपचार के बाद सीएससी प्रशासन द्वारा बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। बनगामा गांव में की गई जांच के दौरान तीन संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट्स कर दिया गया है। स्थानीय प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भगत टोला, झिकुलिया, रत्तोचक सहित आदि संक्रमित मरीजों के मोहल्ले को माइक्रो कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इधर, सीओ नागेंद्र प्रसाद ने बताया कि संक्रमित मरीजों के मोहल्ले को सील कर दिया गया है। ब्लॉक को भी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। आम लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी