जैमर व बायोमेट्रीक की निगरानी में हुई पॉलीटेक्निक परीक्षा

बांका। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की पीई यानी पॉलीटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा गुरुवार को सात केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:58 PM (IST)
जैमर व बायोमेट्रीक की निगरानी में हुई पॉलीटेक्निक परीक्षा
जैमर व बायोमेट्रीक की निगरानी में हुई पॉलीटेक्निक परीक्षा

बांका। बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद की पीई यानी पॉलीटेक्निक अभियंत्रण की परीक्षा गुरुवार को सात केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गई। सभी केंद्र का मोबाइल नेटवर्क जैमर के माध्यम से लॉक रहा। इसके अलावा सभी बच्चों की बायोमेट्रीक हाजिरी ली गई। ताकि फर्जीवाड़ा पर पूरी तरह लगाम लगाया जा सके।

परीक्षा में राज्य के कई जिलों के 2523 परीक्षार्थी को उपस्थित होना था। इसमें केवल 1868 बच्चे ही इसमें शामिल हुए। कोरोना काल में हो रही इस परीक्षा में बच्चों के बैठने का बिल्कुल नया नियम लागू हुआ। शहरी आबादी में भीड़ की स्थिति नहीं बने इससे बचने के लिए सभी केंद्र बाजार से बाहर था। अधिकांश केंद्र ढाकामोड़ और समुखिया मोड में बनाया गया था। परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण रही है। कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना या गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है।

-------------------

आज सात केंद्र पर दोनों पाली में पारा मेडिकल परीक्षा

शुक्रवार को सात केंद्र पर दोनों पाली में पारामेडिकल की परीक्षा होगी। इसकी सभी तैयारी को प्रशासनिक स्तर से अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें अधिकांश छात्राओं को ही शामिल होना है। इसकी भीड़ गुरुवार शाम को ही जुट गई है। अभिभावकों के साथ लड़कियां बांका पहुंच गई हैं। उनके ठहरने के लिए शहर में इंतजाम नाकाफी साबित हो रहा है। ठंड की रात में भी वे सड़क किनारे भटकते दिखे।

----------------------

परीक्षार्थी को साथ लाना होगा मास्क व पानी

कोरोना काल में हो रही पहली परीक्षा के निमित्त कई नियमों का अनुपालन सभी केंद्रों को करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा से काफी समय पूर्व कतारबद्ध कर परीक्षार्थी को शारीरिक दूरी का अनुपालन करा प्रवेश कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर के साथ पीने के पानी का बोतल साथ लाएंगे। कमरे में परीक्षार्थी के बैठने की व्यवस्था एसओपी माध्यम से की गई है।

------------

बांका गांधी चौक से परीक्षा केंद्र जाने का साधन

- एमएवाई कॉलेज ढाकामोड़- बांका गांधी चौक से ढाकामोड़ सात किलोमीटर, ऑटो व ई रिक्शा

-एमएसीपीवाई कॉलेज ढाकामोड़- दोनों एक ही कैंपस में है

- सार्वजनिक डिग्री कॉलेज सर्वोदयनगर- गांधी चौक से अमरपुर रोड में पांच किमी, ऑटो व ई रिक्शा

-चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर- गांधी चौक से कटोरिया रोड में जगतपुर, एक किमी, पैदल या ई-रिक्शा

- डॉ. हरिहर चौधरी उवि बाराहाट- गांधी चौक से नौ किमी बारहाट भेड़ामोड़, ऑटो-ई रिक्शा

- सूर्यनारायण सिंह उवि मोहनपुर- गांधी चौक से ढाकामोड़ के समीप पैदल पांच मिनट बाराहट रोड में

- सार्वजनिक उवि सर्वोदयनगर- गांधी चौक से अमरपुर रोड में पांच किमी, ई-रिक्शा

-------------------

दोनों पाली में होगी परीक्षा

पहली पाली- 11 बजे से 1 : 15 तक

दूसरी पाली- 2 बजे से 4 : 15 तक

-------------------

कोट

परीक्षा पूरी तरह शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराई गई है। तीन स्तर से अधिकारी इस परीक्षा की निगरानी कर रहे थे। शुक्रवार को दोनों पाली में पारा मेडिकल और डेंटल की परीक्षा होगी।

अमिताभ कुमार सिंहा, वरीय उपसमाहर्ता

chat bot
आपका साथी