23 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ मधेपुरा व सहरसा के तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र बाराहाट (बांका) रविवार की सुबह पंजवारा पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा पर पंजवारा में 23 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। जिसमें रायल्सन गोल्ड ब्रांड व्हिस्की ब्रांड के शराब शामिल है। जिसकी मात्रा 237.750 लीटर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 09:46 PM (IST)
23 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ मधेपुरा व सहरसा के तस्कर गिरफ्तार
23 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ मधेपुरा व सहरसा के तस्कर गिरफ्तार

14बीएन 10

संवाद सूत्र, बाराहाट, (बांका): रविवार की सुबह पंजवारा पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा पर पंजवारा में 23 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। जिसमें रायल्सन गोल्ड ब्रांड व्हिस्की ब्रांड के शराब शामिल है। जिसकी मात्रा 237.750 लीटर है।

थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड के गोड्डा जिले से तस्करी कर शराब की बड़ी खेप बिहार के मधेपुरा जिले ले जाई जा रही है। जिसके बाद पुलिस की टीम सादे लिबास में बार्डर पर छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी शुरू कर दी। इसी क्रम में गोड्डा की ओर से आ रही सिल्वर कलर की एसयूवी कार की तलाशी लेने पर 23 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। हालांकि, शराब तस्कर वहां से फरार होने की लगातार असफल कोशिश कर रहे थे। पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया। इसमें सहरसा जिले के बैजनाथपुर गांव निवासी रमेश सोनी एवं मधेपुरा के अविनाश कुमार शामिल हैं। पुलिस ने एसयूवी कार भी जब्त कर ली गई है। बताया कि गिरफ्तार तस्कर लंबे समय से झारखंड से शराब की तस्करी कर उसे बिहार के अन्य जिलों में पहुंचाते थे। जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। इस अभियान में पंजवारा थाना के पुलिस कर्मी आशुतोष कुमार, प्रशांत कुमार व मनोज सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

---------

शराब के साथ दो विक्रेता और तीन शराबी गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका): महुआ शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी खिलाफ शनिवार रात पुलिस ने निमियां, बेलडीहा मोड़, श्रीनगर, खड़ौधा सहित दर्जनों जगहों पर छापेमारी किया। इस दौरान निमियां नैयासी गांव के शराब विक्रेता मुन्ना खैरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देख भाग रहे अमहारा गांव के रंजीत यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। वह शराब के नशे में धुत था। गिरफ्तार कारोबारी मुन्ना खैरा के घर से पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। इधर, श्रीनगर गांव में एसआइ प्रमोद कुमार ने छापेमारी किया। जहां से शराब कारोबारी वीर सिंह बास्की को गिरफ्तार किया गया है। उसके घर से दो लीटर शराब भी बरामद की गई है। शराब भठ्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया है। इसके अलावा खड़ौंधा गांव से शराब पीकर हंगामा करते हुए छब्बू यादव एवं पंकज यादव को पीएसआइ पंकज किशोर ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपितों खिलाफ केस दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महुआ शराब निर्माण, तस्करी और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया था। इसमें दो तस्कर सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

---------

100 बोतल देसी शराब के साथ मुंगेर का एक तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र, धोरैया (बांका) : धनकुंड पुलिस ने हरेरामपुर पुल के पास एक सौ बोतल देसी लैला शराब के साथ तस्कर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर राहुल मुंगेर जिले के कासिमपुर थाना अंतर्गत कोड़ा मैदान जमालपुर का रहने वाला है। रविवार की शाम वह स्कूटी बाइक पर बोरी में शराब लेकर अपने गांव जा रहा था। इस दौरान धनकुंड पुलिस हरेरामपुर पुल के पास वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने का प्रयास किया। जिसे खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया। थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर पर केस दर्ज करते हुए उसे जेल भेजा जाएगा। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर आ रहा था।

वहीं, धोरैया पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए दो लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शराब के साथ गिरफ्तार लौगाय गांव निवासी गौरब कुमार झा एवं श्रीपाथर गांव निवासी मनोज हेम्ब्रम हैं। दोनों के पास से एक एक लीटर शराब के अलावा मनोज हेम्ब्रम के घर से सड़ा हुआ महुआ बरामद होने पर उसे नष्ट कर दिया गया। घटना की जानकारी थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने दी।

---------

सुईया थाना में शराब को किया नष्ट

संवाद सूत्र,कटोरिया (बांका): सुईया थाना में जब्त शराब को नष्ट करने के आदेश पर रविवार को थाना परिसर में अधीक्षक मध निषेध अरुण कुमार मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक हेड मुख्यालय मंगलेश कुमार सिंह की उपस्थिति में जब्त शराब नष्ट किया गया। जवानों एक गड्ढा शराब की जब्त बोतलों को तोड़कर बहाया। बिहार में शराबबंदी के बाद थाना में जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश है। डीएम के आदेश के बाद इसकी कार्रवाई पूरी की गई। थाना पर रविवार को जब्त 2022.480 लीटर विदेशी शराब को ड्रेन आउट विधि से नष्ट किया गया। इस मौके पर चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य, थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय पुलिस बलों के साथ मौजूद थे।

---------

दस लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, जयपुर (बांका) : शनिवार रात्रि छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के जोरलीकुरूम गांव में गांव निवासी सुनील हेंब्रम को 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि शराब बनाने में प्रयुक्त सामग्री एवं भट्टी को ध्वस्त कर दिया गया। चार दिन पूर्व ही डीएम एवं एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह ने जयपुर थाना पहुंचकर चौकीदारों की परेड ली। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में शराब निर्माण के साथ शराब कारोबारी की सूचना एकत्रित करने का निर्देश दिए थे। इसके अलावा बालू कारोबारी पर विशेष नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया। काम में कोताही बरतने वाले चौकीदारों के खिलाफ थानाध्यक्ष को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि शराब निर्माण करने वालों के साथ शराब कारोबारी के खिलाफ भी लगातार छापेमारी अभियान जारी है। इसके अलावा मारपीट के मामले में लंबे दिनों से फरार आरोपित जीतलाल हेंब्रम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी