एक की करनी से 70 की नौकरी पर आफत

बांका। चेन्नई में एक घर में नौकरी कर रहे बबलू पंडित पर 70 लाख से अधिक के जेवरात चोरी करने का आरोप है। जयपुर से बबलू को चेन्नई पुलिस अपने साथ लेकर गई है। इस कांड में जयपुर के तीन लोग शामिल थे। दो अब भी फरार है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 09:45 PM (IST)
एक की करनी से 70 की नौकरी पर आफत
एक की करनी से 70 की नौकरी पर आफत

बांका। चेन्नई में एक घर में नौकरी कर रहे बबलू पंडित पर 70 लाख से अधिक के जेवरात चोरी करने का आरोप है। जयपुर से बबलू को चेन्नई पुलिस अपने साथ लेकर गई है। इस कांड में जयपुर के तीन लोग शामिल थे। दो अब भी फरार है।

चेन्नई पुलिस के अधिकारी प्रवीण जैन ने बताया कि घरों में नौकरी से लेकर चालक सहित अन्य कामों में लगे कटोरिया एवं चांदन प्रखंड के 70 लोगों की सूची बनाई गई है। सभी को काम से हटाया जाएगा। इसको लेकर चेन्नई पुलिस ने सभी की सूची बनाकर काम कर रही है। फिलहाल मुख्य सरगना गौरीशंकर यादव, महेश पंडित एवं भोपाली पंडित फरार हैं।

ज्ञात हो कि चेन्नई मदुरई से नकदी सहित लाखों के जेवरात लेकर फरार धरवा गांव का बबलू पंडित की निशानदेही पर उसके घर से बरामद किया है। चेन्नई पुलिस के स्पेशल सब इंस्पेक्टर कोटई मूरैंडी के नेतृत्व में एन कारू पिल्ल सहित अन्य ने छापेमारी कर सोने की दो चेन, आधा दर्जन हीरा जड़ित कनवाली लाकेट सहित स्वर्ण आभूषण बरामद किया है। बबलू पंडित बिटू सेठ के घर काम करता था। इस बीच बबलू पंडित ने अपनी जगह पर गौरी शंकर यादव को काम पर लगा दिया। इसके बाद गौरी शंकर पंडित ने घटना को अंजाम देकर सामान वहां से गायब कर दिया। जिसकी हिस्सेदारी बबलू को भी मिली है।

-------------------

कटोरिया के दर्जनों गांव के युवा कर रहे महानगरों में काम

कटोरिया प्रखंड के दर्जनों गांव के युवा दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई आदि जगहों पर नौकरी कर रहा है। कोई रिक्शा तो कोई होटल में खाना बनाने का काम तो कोई बिल्डिग कंस्ट्रक्शन के कारीगर हैं, जबकि कुछ कुछ युवा वर्ग सेठ के घर में नौकरी करने के बहाने तिजोरी साफ करने में माहिर हैं। पांच साल के दौरान आधा दर्जन मामलों में कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई पुलिस बांका पहुंच चुकी है। धरवा, बिचगड़ा, मालनडीह, गिधमड़वा, मढि़या, कटियारी इंदौरी कोलासर दिगीबांध, सहित अन्य गांव के शामिल हैं।

------------------

केस स्टडी एक

तिजोरी साफ करने में माहिर गौरी शंकर यादव दो वर्ष पूर्व भी चेन्नई रेलवे स्टेशन से ही करोड़ों रुपये के जेवरात एवं नकद के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीन वर्ष पूर्व कोलकाता पुलिस भी जेवरात की चोरी के मामले में जयपुर पहुंच चुकी है।

---

केस स्टडी दो

पिछले साल मुंबई पुलिस कटोरिया आई थी। भोलथरा गांव से प्रदीप के यहां से 20 लाख से अधिक का जेबरात बरामद हुआ था। जमीन के अंदर सभी जेबरात मिले थे। बाद में प्रदीप ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

------------------

कोट

चेन्नई पुलिस ने बांका आने के बाद संपर्क किया था। इसके बाद जयपुर पुलिस ने बबलू को गिरफ्तार कर चेन्नई पुलिस के हवाले कर दिया है। यहां के किस आदमी को चेन्नई में काम हटाया जाएगा। इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। चेन्नई पुलिस इसकी चर्चा भी मेरे साथ नहीं की है।

अरविद कुमार गुप्ता, एसपी, बांका

chat bot
आपका साथी