प्रखंड में लगेंगे 11 हजार पौधे, गड्ढे की खोदाई शुरू

बांका। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 11 हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी पीटीए चंदन कुमार ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:14 PM (IST)
प्रखंड में लगेंगे 11 हजार पौधे, गड्ढे की खोदाई शुरू
प्रखंड में लगेंगे 11 हजार पौधे, गड्ढे की खोदाई शुरू

बांका। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में 11 हजार पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी पीटीए चंदन कुमार ने दी। बताया कि एक पंचायत में कम से कम पांच यूनिट पौधे लगाए जाएंगे । उनके अनुसार एक पंचायत में काम से कम एक हजार पौधे रोपे जाएंगे । जानकारी के अनुसार कैथा ,केंदुआर ,उत्तरी कोझी सहित अन्य पंचायतों में भी पंचायत रोजगार सेवक की देकहा रेख में गड्ढा खोदाई का कार्य लगातार जारी है ।

मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष एवं कैथा पंचायत के मुखिया चंदन कुमार ने बताया कि उनके पंचायत के विभिन्न खाली एवं बेकार पड़ी सरकारी एवं निजी जमीन ,सड़क किनारे एवं बांध -तालाबों के तटबंधों पर प्रतिवर्ष कम से कम एक हजार पौधे लगाए जाते हैं। जिसकी सुरक्षा विभाग के साथ- साथ स्थानीय वार्ड सदस्य भी करते हैं । जिसमे 80 फीसद पौधे सुरक्षित हैं । इस वर्ष भी पांच यूनिट पौधे लगाए जाएंगे । गड्ढे की खोदाई की जा रही । इसी तरह उत्तरी कोझी में पहाड़ी भागों काफी खाली जमीन पड़ी है । यहां भी काफी पौधे लगाए गए हैं। कैथा के पंचायत रोजगार सेवक लीला वरूण कुमार ने बताया कि पौधों की सुरक्षा के लिए पंचायत वासियों को जागरूक भी किया जा रहा है ।

chat bot
आपका साथी