बकरीद से पहले करें सौहार्द बिगाड़ने वालों की पहचान

बांका। थाना परिसर में शनिवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 09:43 PM (IST)
बकरीद से पहले करें सौहार्द बिगाड़ने वालों की पहचान
बकरीद से पहले करें सौहार्द बिगाड़ने वालों की पहचान

बांका। थाना परिसर में शनिवार को बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार राव, बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष मु. सफदर अली, उप प्रमुख सुजाता वैध सहित अन्य ने बैठक में भाग लिया।

बीडीओ ने लोगों से शांति एवं सद्भावपूर्वक बकरीद मनाने की अपील किया। साथ ही अपने गांवों में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिन्हित कर ससमय थाना को सूचना देने को कहा। ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। शांतिपूर्वक बकरीद मनाने को लेकर लगभग डेढ़ दर्जन जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति का भी पत्र जारी कर दिया गया है। अमरपुर बाजार में दंडाधिकारी के रूप में एमओ रजनीश कुमार झा एवं दारोगा बसंत यादव, चिरैया में दंडाधिकारी राजस्व कर्मचारी विकास झा एवं महेश्वर पासवान, दिग्घीपोखर में दंडाधिकारी बीसीओ अशोक कुमार दास एवं दारोगा अरूण सिंह, गरीबपुर में राजस्व कर्मचारी संतोष चौधरी, गढैल में पंचायत सचिव लक्ष्मीकांत पंडित एवं शैलेन्द्र सिंह, सलेमपुर में पंचायत सचिव शिवशंकर ठाकुर, नया हसनपुर में पंचायत तकनीक सहायक पप्पू कुमार, दौना में ग्रामीण आवास सहायक ज्ञानेंद्र कुमार, शोभानपुर कटोरिया में आवास सहायक विभाष चंद्र ज्योति, गुलाली सह सुल्तानपुर में आवास सहायक साजन कुमार, धन्नीचक में आवास सहायक अरविद दास, हसनपुर में आवास सहायक सुमित मिश्रा, संग्रामपुर में सहायक गोदाम प्रबंधक राजीव रंजन, सादपुर में राजस्व कर्मचारी गयादीन यादव, भरको में कृषि समन्यवक संजय कुमार सिंह, डाटबाटी में क़ृषि समन्यवक आशुतोष कुमार, बनहरा में कृषि समन्यवक बसंत कुमार, महगामा में रूपेश कुमार तथा धीमडा गांव में दंडाधिकारी के रूप में कौशल किशोर को प्रतिनियुक्त किया गया है। बैठक में पप्पू साह, रोहित साह, मु. इरफान खान, हसनैन, मुखिया संजय सिंह, सुर्यदेव सिंह, नकुल सिंह, विमल सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

बौंसी : थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। थानाध्यक्ष ने मौजूद लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए बकरीद मनाने की अपील की। इंस्पेक्टर गोपाल कुमार सिंह, मु. अयूब खान, श्रीकांत यादव, मु. फरहत हुसैन, नईम खान, सहादत अंसारी, महादेव यादव, रंजन यादव, मु. गब्बर, मिन्हाज अंसारी, उमेश यादव, पप्पू पंडित, अजिम अंसारी, राकेश शर्मा, देवेन्द्र राणा सहित अन्य मौजूद थे।

चांदन : आनंदपुर ओपी परिसर में ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में चांदन मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेश यादव, चांदवारी मुखिया प्रतिनिधि सहेंद्र दास, मंटू शर्मा, मु. हसमुद्दीन अंसारी, अब्दुल कुदुस, आजाद अंसारी, मु. शाहिद, सुरेश दास, मेराज अंसारी, मकरुम अहमद, इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी