किसानों की समस्या को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बांका। अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रवादी प्रतिरोध दिवस पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:57 PM (IST)
किसानों की समस्या को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
किसानों की समस्या को लेकर भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

बांका। अखिल भारतीय किसान सभा राष्ट्रवादी प्रतिरोध दिवस पर भाकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। नेतृत्व पार्टी के जिला मंत्री मुनिलाल पासवान ने किया।

इस मौके पर जिलामंत्री ने केंद्र व राज्य सरकार को किसान मजदूर गरीब विरोधी बताया। कहा कि देश में महामारी के बावजूद सरकार किसानों की ऋण माफ नहीं कर रही है। उन्होंने साठ वर्ष से अधिक उम्र के किसानों को पेंशन योजना के तहत दस हजार रुपये प्रतिमाह देने, कम ब्याज दरों पर बैंक से ऋण उपलब्ध कराने, किसानों को अनुदानित मूल्यों पर खाद बीज कीटनाशक दवा देने, फसल क्षतिपूर्ति का लाभ सभी को देने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर अंचलमंत्री गिरधारी राय, पूर्व मुखिया उमाकांत द्रवे, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार सिंह, महेश्वर राय, पालन सिंह, जलधर राय, मृत्युंजय सिंह,भवेश कुमार सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी