सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना अमगढ़वा का फैजल

बांका। प्रखंड क्षेत्र के अमगढवा गांव निवासी मु. फैजल ने बुधवार को श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय गोरगामा में 31 दीप जलाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:20 PM (IST)
सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना अमगढ़वा का फैजल
सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बना अमगढ़वा का फैजल

बांका। प्रखंड क्षेत्र के अमगढवा गांव निवासी मु. फैजल ने बुधवार को श्रीराम मंदिर भूमिपूजन के अवसर पर आदर्श मध्य विद्यालय गोरगामा में 31 दीप जलाकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम कर दिया है। फैजल आपसी सद्भाव एवं भाईचारा का प्रतीक बन गया है।

उनके द्वारा दीप जलाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोग खुशियों से झूम उठे। लोगों ने गले लगाकर और मिठाई खिलाकर उनके इस भाईचारे के संदेश का स्वागत किया। फैजल गैराज संचालक है। जागरण से बातचीत में फैजल ने बताया कि हम भारतीय हैं। भले धर्म अलग है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने दोनों धर्मों का ख्याल रखा है। जिससे आपसी सद्भाव और भाईचारा का विस्तार हुआ है। अयोध्या की धरती पर श्रीराम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों संपन्न होना प्रफुल्लित क्षण है। मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह, रितेश कुमार, अमुद चौधरी, चौकीदार अर्जुन तुरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी