प्रभार के भरोसे डीटीओ कार्यालय, कुछ राइट टाइम तो कोई 11 बजे तक नहीं पहुंचे कार्यालय
बांका। जिला परिवहन कार्यालय प्रभार के भरोसे पर चल रहा है। यहां पर स्थाई डीटीओ और एमवीआइ के नहीं रहने से काम बाधित हो रहे हैं।
बांका। जिला परिवहन कार्यालय प्रभार के भरोसे पर चल रहा है। यहां पर स्थाई डीटीओ और एमवीआइ के नहीं रहने से काम बाधित हो रहे हैं। यहां डीटीओ का प्रभार सहायक एसडीओ संतोष कुमार को मिला है वहीं, पूर्णिया के एमवीआइ निशांत कुमार को बांका का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दो जगह प्रभार होने के कारण एमवीआइ केवल शुक्रवार और शनिवार को यहां आते हैं। ऐसे में कई तरह के काम बाधित हो रहे हैं।
बड़े अधिकारी के कार्यालय में नहीं रहने से यहां कार्यरत सभी कर्मचारी अपने हिसाब से कार्यालय आते हैं। मंगलवार को दैनिक जागरण की टीम दस बजे जब डीटीओ कार्यालय पहुंची तो वहां प्रभारी प्रधान सहायक अभय कुमार मौजूद थे। इसके बाद 10:15 में सहायक श्याम कुमार साह पहुंचे। इसके बाद 10:25 तक अन्य तीन कर्मचारी पहुंचे थे। पूछने पर बताया कि नवंबर से फरवरी तक सभी कार्यालय खुलने का समय 10:30 बजे है। 10:53 बजे प्रभारी डीटीओ आए और बैठक के लिए तुरंत निकल गए। इसके बाद टीम वहां करीब 11 बजे तक रूकी, लेकिन तबतक सभी कर्मचारी नहीं पहुंचे थे। समय पर कार्यालय खुलने के बाद भी कर्मचारी नहीं रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
------
बोले लोग
फोटो 24बीएएन 7
चुनाव के समय पिकअप बोलेरो जमा किया था। वाहन का पेपर जमा करने के लिए दस बजे से इंतजार कर रहे हैं। समय से कर्मचारी नहीं पहुंचने पर लोगों को परेशानी होती है।
दीपक सिंह
------------------
फोटो : 24बीएएन 6
ड्राइविग लाइसेंस गुम हो गया है, उसी लाइसेंस नंबर पर दूसरा कार्ड निर्गत करने के लिए आवेदन देने आए हैं। इसके लिए करीब आधा घंटा इंतजार कर रहे हैं।
एहसान नवाज
------------------
फोटो :24बीएएन 11
कार्यालय तो समय पर खुलता है, लेकिन सभी कर्मचारी समय पर नहीं आते हैं। इससे समय पर कार्यालय खुलने के बाद भी लोगों का काम नहीं हो पाता है।
सुमित कुमार