अधिकारियों ने लिया डायवर्जन का जायजा

बांका। लगातार हो रही बारिश के कारण चांदन नदी पर बने डायवर्जन पर पानी का दवाब बढ़ते जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 09:14 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 09:14 PM (IST)
अधिकारियों ने लिया डायवर्जन का जायजा
अधिकारियों ने लिया डायवर्जन का जायजा

बांका। लगातार हो रही बारिश के कारण चांदन नदी पर बने डायवर्जन पर पानी का दवाब बढ़ते जा रहा है। कटाव की रोकथाम के लिए वरीय समाहर्ता अजय कुमार व सीओ सुजीत कुमार ने इसका जायजा लिया है। साथ ही संवदेक को कार्य दुरूस्त करने का निर्देश भी दिया है।

जानकारी हो कि तीन दिन पूर्व डायवर्जन के एक फीट नीचे से पानी का बहाव हो रहा था, जिसके कारण यह कई जगहों से टूट रह था। बांका से ढाकामोड़ जाने के लिए एक मात्र विकल्प यह डायवर्जन ही है। अगर यह टूट जाता है तो ढाकामोड़ पहुंचने के लिए लोगों को अतिरिक्त तीस किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। डायवर्जन को लेकर शहरवासियो में एक तरह का भय छाया हुआ है। सैकड़ों की संख्या में लोगों का आनाजाना इस डायवर्जन से रोजाना होता है। जानकारी हो कि जिले को 18 जून तक के लिए भारी बारिश के लिए अलर्ट किया गया है। जबकि डैम में भी पानी की मात्रा काफी ज्यादा है। ऐसे में बारिश को लेकर डायवर्जन पर पूरी तरह से खतरा है। अधिकारियों ने संवेदक कंपनी से डायवर्जन के दोनों ओर बालू भरी हुई बोरी लगाने का निर्देश दिया है। जिससे की पानी के बहाव से कटाव कम हो सके। साथ ही डायवर्जन पर हो रहे गड्ढे को भी भरने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि तीन दिन पूर्व दैनिक जागरण ने इससे संबंधित खबर भी प्रकाशित किया था। इसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लिया है। यह बता दें कि 49 करोड़ की लागत से चांदन नदी पर पुल बनेगा। इससे संबंधित कार्य प्रगति पर है।

chat bot
आपका साथी