मैराथन दौड़ में मुश्ताक ने मारी बाजी

बांका। दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह मैराथन दौड़ के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। जिला परिसदन के पास से मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाकर गोपनीय प्रभारी राकेश कुमार ने रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 09:55 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 09:55 PM (IST)
मैराथन दौड़ में मुश्ताक ने मारी बाजी
मैराथन दौड़ में मुश्ताक ने मारी बाजी

बांका। दो दिवसीय जिला स्थापना दिवस समारोह मैराथन दौड़ के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया। जिला परिसदन के पास से मैराथन रेस को हरी झंडी दिखाकर गोपनीय प्रभारी राकेश कुमार ने रवाना किया। मैराथन में 50 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा पूरे रोड को पहले ही खाली करा लिया गया था। दौड़ विजयनगर चौक से गांधी चौक होकर डीएम आवास से बाबूटोला के रास्ते परिसदन के पास जाकर खत्म हुआ। दौड़ में लकड़ीकोला के मुश्ताक ने शुरू से ही अपना बढ़त बनाएं रखा। अंतत: दौड़ का विजेता बनकर शिल्ड पर कब्जा भी जमाया। मैराथन में द्वितीय स्थान पर महेशाडीह के अमित कुमार व तृतीय स्थान पर जितारपुर के निशांत कुमार रहे। मौके पर विजेता और उपविजेता को प्रमाण पत्र व शिल्ड देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी