ताड़ी पीने के विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या

बांका। बाराहाट पुलिस ने शुक्रवार को भूरना गांव जाने के रास्ते में पासे डांड के करीब से एक युवक का शव बरामद किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 10:28 PM (IST)
ताड़ी पीने के विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या
ताड़ी पीने के विवाद में युवक की गला रेत कर हत्या

बांका। बाराहाट पुलिस ने शुक्रवार को भूरना गांव जाने के रास्ते में पासे डांड के करीब से एक युवक का शव बरामद किया है। जिसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान बलारपुर गांव निवासी शंकर चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या पूर्व से मृतक और उसके गांव के सोनी चौधरी ,दिलीप व पंकज के बीच शराब पीने पिलाने लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद की वजह से हुआ है। जबकि मृतक के खिलाफ भी आरोपित सोनी चौधरी ने पूर्व में बांका थाना में मारपीट का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए युवक फरार चल रहा था। शंकर के भाई प्रमोद चौधरी ने बताया कि उसका भाई और आरोपितों के बीच पूर्व से ही ताडी पीने को लेकर मारपीट हुई थी। जिसका बदला लेने के लिए आरोपितों ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसका भाई बलारपुर गांव में ही मुर्गी फार्म चलाता था। रात में लौटने के क्रम में आरोपितों ने पूर्व से घात लगाकर उसकी हत्या कर दी है।जब उसका भाई सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इसी क्रम में घटना स्थल पर खून से सना उसके भाई का शव मिला। थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर ने बताया कि मृतक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी शोभा देवी के बयान पर आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

--------------------

छह बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया

इस निर्मम हत्या कांड से मृतक के छह बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है। शंकर के परिवार में उसकी पत्नी शोभा देवी और उसका 10 वर्षीय बेटा शिवानंद, आठ वर्षीय बेटी नीतू ,छह वर्षीय इंदु, चार वर्षीय स्वीटी, दो वर्षीय सृष्टि एवं एक वर्षीय बेटा कुणाल शामिल है। अब परिवार पर गमों का पहाड़ टूटने के साथ ही उसकी परवरिश की समस्या खड़ी हो गई है। अब बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उसकी पत्नी शोभा देवी के कंधों पर आ गई है।

chat bot
आपका साथी