शांति व्यवस्था के लिए अंतरजिला सीमा सील, लगा बैरियर

बांका। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है। अंतरजिला सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:56 PM (IST)
शांति व्यवस्था के लिए अंतरजिला सीमा सील, लगा बैरियर
शांति व्यवस्था के लिए अंतरजिला सीमा सील, लगा बैरियर

बांका। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी सक्रिय हो गया है। अंतरजिला सीमा क्षेत्र को सील कर दिया गया है।

सोमवार को बीडीओ राकेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविद कुमार राय एवं सीओ सुनील कुमार साह ने संयुक्त रुप से भागलपुर जिला के सीमावर्ती चिरैया, कुल्हड़िया सहित इंगलिशमोड़ चौक, सिहुड़ी मोड़ आदि जगहों पर जाकर बैरियर का जायजा लिया । और सभी बैरियर पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी की भी तैनाती की है। टीम ने चिरैया, डुमरिया, संग्रामपुर, पवई, सुल्तानपुर, बैजूडीह, सुरिहारी, डुमरामा, मेढियानाथ सहित लगभग दो दर्जन से अधिक मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया। जिसमें सभी मतदान केंद्र की साफ-सफाई, विद्युत कनेक्शन, चापानल आदि की अद्यतन जानकारी ली। हरहाल में समय से पूर्व मतदान केंद्र पर सारी सुविधा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि चुनाव ड्यूटी के लिए आने वाले केंद्रीय बल को ठहराव डुमरामा, मेढियानाथ आदि कुछ विद्यालय में कराया जायेगा। इन सभी विद्यालय में युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल्हड़िया, चिरैया तथा भागलपुर जिला के सीमावर्ती सजौर थाना क्षेत्र के औडेय गांव के समीप बैरियर लगाया जायेगा। कहा कि चुनाव में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी