रैली व प्रभात फेरी निकालकर वोटरों को किया जाएगा जागरूक

बांका। स्वीप से संबंधित समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। डीडीसी ने चुनाव को लेकर वोटरों को जागरूक करने पर बल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:48 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 09:48 PM (IST)
रैली व प्रभात फेरी निकालकर वोटरों को किया जाएगा जागरूक
रैली व प्रभात फेरी निकालकर वोटरों को किया जाएगा जागरूक

बांका। स्वीप से संबंधित समीक्षा बैठक उप विकास आयुक्त रवि प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। डीडीसी ने चुनाव को लेकर वोटरों को जागरूक करने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि समाहरणालय सभागार में सामाजिक सुरक्षा द्वारा सभी पीडब्लूडी वोटर्स को ईवीएम एवं वीवी पैट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। दूसरा शिक्षा विभाग द्वारा इसी सप्ताह साइकिल रैली निकाली जाएगी। मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सेविकाओं द्वारा पद यात्रा निकाली जाएगी। एक सेविका द्वारा 10 घरों में जाकर स्वीप के माध्यम से मतदान देने के लिए डोर-टू-डोर मतदाताओं को जागरूक करेंगी। बूथ स्तर पर सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी सबसे कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों के बीएलओ के माध्यम से चुनाव पाठशाला का आयोजन होगा। इस पाठशाला में चुनाव की सारी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी दी जायेगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट 10 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रों पर घूम-घूम कर भेद्यता से संबंधित वैसे लोगों को चिन्हि्त करेंगे। सबसे कम प्रतिशत वाले मतदान क्षेत्रों में प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को जागरुक करेंगे। बैठक में नोडल पदाधिकारी सह निदेशक डीआरडीए निधि कुमारी, अशोक कुमार वरीय उप समाहत्र्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द्र झा सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी